चंद्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
वाहन चालकों एवं मालिकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर नियमों के पालन करने की दिलाई गई शपथ
संत कबीर नगर । पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में 15 दिनों तक चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी यातायात व प्रभारी यातायात द्वारा पब्लिक स्कूल टेमारहमत में बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए सीट बेल्ट , हेलमेट पहनना, ओवरस्पीडिंग न करना, रेड लाइट जम्पिंग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन ,इयर फोन का प्रयोग नहीं करना, नशे की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में जागरूक किया गया तथा शपथ दिलाई गयी । तत्पश्चात क्षेत्राधिकारी यातायात व प्रभारी यातायात द्वारा नवीन सब्जी मण्डी पहुंचकर वाहन स्वामियों एवं चालकों को सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने हेतु लोगों से अपील किया गया साथ ही अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने हेतु बताया गया व यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई । इस दौरान हे0का0 आनंद मोहन सिंह, हे0कां0 सुरेन्द्र प्रसाद, हे0कां0 रामकरन गुप्ता, कां0 अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।