Home » माटीकला बोर्ड के छठें स्थापना दिवस के अवसर पर माटीकला दिवस का किया गया आयोजन ।
Responsive Ad Your Ad Alt Text

माटीकला बोर्ड के छठें स्थापना दिवस के अवसर पर माटीकला दिवस का किया गया आयोजन ।

रिपोर्ट कमलेश कुमार

स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर । उ0प्र0, सरकार द्वारा माटीकला शिल्पियों के उत्थान हेतु अधिसूचना जारी कर दिनांक-19 जुलाई 2018 को उ0प्र0, माटीकला बोर्ड की स्थापना की गयी थी। प्रदेश में माटीकला बोर्ड की स्थापना के पॉंच वर्ष पूर्ण होने के उपरान्त दिनांक-19 जुलाई 2023 को माटीकला बोर्ड के छठें स्थापना दिवस के अवसर पर ‘‘ माटीकला दिवस ’’ का आयोजन कार्यालय परिसर में पूर्वान्ह 11.00 बजे से 12.00 बजे तक किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राजन प्रजापति जिला अध्यक्ष उ0प्र0 प्रजापति कुम्हार संघ जनपद-गाजीपुर एवं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात् विगत 05 वर्षों में माटीकला बोर्ड द्वारा की गयी उपलब्धियों के बारे में उपस्थित माटीकला के परम्परागत कारीगरों को अवगत कराया गया। पर्यावरण स्वस्थ्य तथा रोजगार सृजन के दृष्टिगत माटीकला के उत्पादों के उपयोग तथा इसके प्रसार हेतु सभी को शपथ दिलाया गया। शपथ के उपरान्त जिला अध्यक्ष उ0प्र0 प्रजापति कुम्हार संघ को अंग वस्त्र एवं पुष्प देकर सम्मानित भी किया गया।
संगोष्ठी में राजन प्रजापति जिला अध्यक्ष उ0प्र0 कुम्हार संघ एवं अधोहस्ताक्षरी द्वारा माटीकला उत्पादों का उपयोग करने से पर्यावरण संरक्षण एवं मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले अनुकूल प्रभाव तथा विविध लाभों को विस्तृत रूप से उपस्थित कारीगरों को अवगत कराया गया एवं उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं में अधिक से अधिक आवेदन कर लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। उसके बाद मिट्टी कला के पात्र को सूक्ष्म जलपान आदि कराया गया। संगोष्ठी में माटीकला कारीगरों के साथ-साथ विभागीय कर्मचारी रविश कुमार दूबे वरिष्ठ सहायक एवं  कमला राम साहनी गुड़ विकास निरीक्षक एवं भारी संख्या में प्रजापति संघ एवं माटीकलाकार इत्यादि उपस्थित थे।  

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text