- घटिया निर्माण को जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान
- जिला पंचायत की निधि से हो रहा निर्माण कार्य
स्वतंत्र पत्रकार विजन
सुनील अग्रहरि
मेंहदावल, संतकबीरनगर।
मेंहदावल तहसील अंतर्गत सांथा विकास खंड के ग्राम पंचायत खजुरी में विकास कार्यों में हो रहे मानकों की अनदेखी को लेकर ग्रामीण ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम को शिकायत पत्र दिया। जिसमे प्रार्थी ने गांव में खड़ंजा निर्माण कार्य मे गुणवत्तापूर्ण सामग्री का प्रयोग नही हो रहा है। मानकविहीन कार्य होने की सूचना जिम्मेदारो को मोबाइल के माध्यम से दी गई। लेकिन कोई भी कार्रवाई नही की गई।
इस संबंध में बताते चलें कि शनिवार को मेंहदावल तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर खजुरी ग्राम पंचायत के निवासी अलाउद्दीन पुत्र सराफुद्दीन ने ग्राम में मानकविहीन निर्माण कार्य को लेकर शिकायत पत्र दिया गया। जिसमें प्रार्थी ने अपने शिकायत पत्र में बताया कि गांव में चवरही पिच रोड से नबी हुसेन मियां के घर तक खड़ंजा निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिसमे सोयम ईंट का उपयोग किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य जिला पंचायत की निधि से किया जा रहा है। वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान की भाभी लगती है और इस कार्य को ग्राम प्रधान के भाई इफ्तेखार अहमद द्वारा करवाया जा रहा है। जिसको लेकर प्रार्थी ने जिम्मेदारो को मोबाइल के माध्यम से सूचना दिया गया। फिर भी कार्रवाई नही हुई। इस तरह से ग्रामीण ने तहसील समाधान दिवस पर शिकायत पत्र देकर कार्रवाई को गुहार लगाई गई है।
