कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संत कबीर नगर –सेमरियावां विकासखंड क्षेत्र के ग्राम मिश्रौलिया में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना घटी। राम आसरे लोधी के घर में भीषण आग लग गई, जिससे परिवार को गहरी क्षति पहुँची। आग इतनी भयावह थी कि घर का अधिकांश सामान जलकर राख हो गया और इनके 3 जानवर भी जलकर समाप्त हो गए। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक अंकुर राज तिवारी तुरंत मौके पर पहुँचे और पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हालचाल लिया। इस दौरान उनके साथ
भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश पांडेय पूर्व मंडल अध्यक्ष राम सागर चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष गोविंद जायसवाल, शक्ति केंद्र संयोजक चंद्रशेखर प्रजापति, सीताराम चौधरी, , अर्जुन प्रधान सहित अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे। मौके पर तहसीलदार आनंद ओझा और हलके के लेखपाल भी मौजूद रहे। विधायक ने संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को अपनी ओर से ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही उन्होंने प्रशासन को निर्देशित किया कि पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधानों के अंतर्गत हरसंभव मदद शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। ऐसे कठिन समय में समाज और संगठन का एकजुट होकर पीड़ित परिवार के साथ खड़ा होना, आपसी सहयोग और संवेदनशीलता का जीवंत उदाहरण है।
