Home » सकुशल संपन्न हुई ओलम्पियाड की परीक्षाएं, छात्रों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सकुशल संपन्न हुई ओलम्पियाड की परीक्षाएं, छात्रों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी को बनाया गया था परीक्षा केंद्र

502 पंजीकृत के छात्रों के सापेक्ष 479 छात्र रहे उपस्थित

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी जन शिक्षा केंद्र में मंगलवार को ओलम्पियाड की परीक्षाएं आयोजित हुई। परीक्षा में माध्यमिक एवं प्राथमिक वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। परीक्षा में कुल 502 छात्र पंजीकृत रहे जिसके सापेक्ष 479 छात्र उपस्थित रहे जबकि 23 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान काफी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। सुबह से ही दूर दराज क्षेत्रों से छात्रों व अभिभावकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया।परीक्षा को लेकर छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। जनशिक्षक लाल कुमार पनिका ने बताया कि प्राथमिक वर्ग के छात्रों की परीक्षाएं सुबह 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 309 छात्र पंजीकृत थे। 289 छात्र उपस्थित जबकि 20 अनुपस्थित रहे। अंशुमान सिंह व संतोष प्रजापति ने बताया कि माध्यमिक वर्ग के छात्रों की परीक्षाएं सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक थी। परीक्षा केन्द्र पर माध्यमिक वर्ग के कुल 193 छात्र पंजीकृत थे। इनमें 190 उपस्थित जबकि 3 अनुपस्थित रहे।खण्ड शिक्षा अधिकारी मिश्रीलाल सिंह ने सभी छात्रों को परीक्षा की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ओलंपियाड परीक्षाओं का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनकी शैक्षिक शक्तियों को पहचानना है। यह पहल राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर है। राष्ट्रीय स्तर के ओलंपियाड का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड के लिए उम्मीदवारों को तैयार करना और उनका चयन करना है।विद्यालय के प्राचार्य जेजे भारती ने बताया कि परीक्षा में कुल 502 छात्र पंजीकृत थे, इनमें 479 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने आगे बताया कि यह परीक्षा जन शिक्षा केन्द्र स्तर की है। इसके बाद चयनित छात्र जिले, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा का उद्देश्य वैचारिक शिक्षा को बढ़ाना है। किसी विशेष क्षेत्र या विषय में असाधारण दिमागों की खोज करना है। साथ ही, ये परीक्षाएँ किसी व्यक्ति को अकादमिक रूप से बढ़ावा देती हैं।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text