स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार
चौबेपुर क्षेत्र वाराणसी के शिवो गोआश्रय स्थल पर शनिवार को राज्य नोडल डॉ. अरविंद कुमार गिरि द्वारा निरीक्षण किया गया वहीं साथ में सीवीओ डॉ. बीपी पाठक द्वार गोआश्रय स्थल प्रति साफ सफाई और मौके पर त्रिपाल लगी हुई पाई जिसकी उन्होंने सराहना की वहीं मौके पर ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव को निर्देश दिया कि गेट का मरम्मत और पानी के जगह पर किचड़ है वहां पर खड़ंजा की व्यवस्था की जाए तथा एक शेड का निर्माण कराया जाए। वहीं मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी चिरईगांव डॉ आर ए चौधरी, पशु चिकित्सा अधिकारी चोलापुर डॉ. विजय कुमार त्रिपाठी, कार्यवाहक रामविलास,प्रताप नारायण, इंतजार रिजवी, अमित, रोहित, राम विलास आदि लोग मौजुद रहे।