Home » जंसा थाना प्रभारी करवा रहे थे स्टे की भूमि पर निर्माण,पैमाइश में हुआ खुलासा
Responsive Ad Your Ad Alt Text

जंसा थाना प्रभारी करवा रहे थे स्टे की भूमि पर निर्माण,पैमाइश में हुआ खुलासा

एसडीएम के आदेश पर राजस्व टीम ने विवादित भूमि की किया पैमाइश, निर्माण अवैध पाया गया

राजस्व टीम ने अधिकारियों के साथ थाना प्रभारी को सौंपी रिपोर्ट,पुलिस ने निर्माण रुकवाया

स्वतंत्र पत्रकार विजन
रितेश कुमार

वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनियारीपुर में थाना प्रभारी जंसा दुर्गा सिंह व हल्का दरोगा पवन यादव द्वारा जिस भूमि पर जबरन नागेंद्र यादव का अवैध निर्माण करवाया जा रहा था,वह जमीन बुधवार को हुई पैमाइश में गोवर्धन पांडे की आराजी नंबर 296 निकली। बता दे कि एसडीएम राजातालाब के कड़े निर्देश पर थाना प्रभारी जंसा दुर्गा सिंह की मौजूदगी में राजस्व निरीक्षक गुलाब विश्वकर्मा व लेखपाल जितेंद्र जायसवाल द्वारा की गई पैमाइश के दौरान थाना प्रभारी दुर्गा सिंह व हल्का दरोगा पवन यादव की पोल खुल गई। राजस्व टीम ने मौके पर ही थाना प्रभारी दुर्गा सिंह व हल्का दरोगा पवन यादव को बता दिया कि नागेंद्र यादव द्वारा जो निर्माण करवाया जा रहा है वह 298 पर नहीं बल्कि 296 पर हो रहा है। इस पर थाना प्रभारी ने अवैध ढंग से हो रहे निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोक दिया। थाना प्रभारी व हल्का दरोगा गोवर्धन पांडे की जमीन पर दीवानी से स्टे होने के बावजूद भी जबरन अवैध निर्माण करवा रहे थे। बड़ी बात तो यह है कि थाना प्रभारी पुलिस अधिकारियों को भी झूठी रिपोर्ट देकर गुमराह कर रहे थे। बताते चलें कि जंसा थाना प्रभारी दुर्गा सिंह व हल्का दरोगा पवन यादव का कारनामा इन दिनों पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। दीवानी से स्थगन आदेश हो या कहीं और से उसके नेचर को परिवर्तन करना इन दिनों इन लोगो के लिए बहुत ही आसान हो चुका है। इसी कड़ी का हिस्सा जंसा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनियारीपुर में गोवर्धन पांडे का है, जहां गोवर्धन के पक्ष की ओर से दीवानी ने आराजी नंबर 296 पर स्थगन आदेश पारित किया है। वहीं दूसरे तरफ से नागेंद्र यादव के पक्ष द्वारा दीवानी से आराजी नंबर 298 पर इस आशय का आदेश प्राप्त हुआ है कि उनके भूमि पर किसी भी निर्माण कार्य में कोई हस्तक्षेप न करें। पीड़ित गोवर्धन पांडे का आरोप है कि विपक्षी नागेंद्र यादव के परिजन आराजी नंबर 296 पर अवैध तरीके से अपना निर्माण करवा रहा है। विरोध करने पर गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी के साथ यह कह रहे हैं कि मेरा निर्माण 298 की आराजी पर हो रहा है। पीड़ित गोवर्धन पांडे का कहना है कि बीते रविवार को पूर्वाहन मै जंसा थाने पर पहुंचकर थाना प्रभारी दुर्गा सिंह व हल्का दरोगा पवन यादव से मिलकर अवैध निर्माण को रोकने के लिए प्रार्थना पत्र दिया तो उपरोक्त दोनों अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि वे निर्माण 296 पर नहीं बल्कि 298 पर करवा रहा है। मैं किसी भी कीमत पर निर्माण को नहीं रोकूंगा। तुम्हें जहां भी जाकर शिकायत करना हो करो जवाब मुझे देना है,दे देंगे। पीड़ित का कहना है कि पिछले दिन भी लेखपाल ने मेरे समक्ष ही हल्का दरोगा पवन यादव को फोन पर बताया था कि जो निर्माण करवाया जा रहा है वह 296 की आराजी पर हो रहा है। इसके बावजूद भी थाना प्रभारी व हल्का दरोगा कह रहे थे कि मैं लेखपाल की बात नहीं मानता हूं। मेरे समझ में जो आता है वही करता हूं।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text