जिला सहकारीबैंक ने शून्य बैलेंस पर खाते खोले
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवादाता रितेश कुमार
वाराणसी मंगलवार को सहकारिता सप्ताह के अन्तर्गत जिला सहकारी बैंक वाराणसी की बाॅसफाटक शाखा एवं खुला आसमान संस्था के सौजन्य से रविदास घाट पर अल्प बचत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 50 खाते शून्य बैलेंस पर खोले गये।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक उपभोक्ता सुधीर पाण्डेय ने कहा कि आज की बचत कल के स्वर्णिम भविष्य की सशक्त बुनियाद है।बचत की आदत को प्रोत्साहित करने के लिए जिलासहकारीबैंक वाराणसी और खुला आसमान संस्था का एक साथ आना एक सुखद पहल है।मिलिंद कुमार , सचिव जिलासहकारीबैंक वाराणसी ने कहा कि जिलासहकारीबैंक वाराणसी हर नागरिक की सेवा मे चौबीस घंटे तत्पर है और हमारा जीरो बैलेंस पर खाते खोलने का अभियान जारी रहेगा
इस अवसर एडीसीओ नीरज आनंद , नायब सिंह संग्रह अनुभाग अधिकारी , शाखा प्रबंधक, बाॅसफाटक एवं बड़ागांव, अपर जिला सहकारी अधिकारी श्री मती रोली जी , संस्थापक खुला आसमान एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।