*प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में प्रशिक्षण भत्ता और आंगनबाड़ी एमडीएम सहित कई मुद्दे प्रमुखता से गूंजे
*निघासन बीआरसी हाल में सम्पन्न हुई प्राथमिक शिक्षक संघ की मासिक बैठक
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता
लखीमपुर खीरी।
निघासन ब्लाक में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की मासिक बैठक बीआरसी हाल में सम्पन्न हुई जिसमें शिक्षकों ने प्रशिक्षण भत्ता और आंगनबाड़ी एमडीएम सहित कई मुद्दे प्रमुखता से उठाए।ब्लाक अध्यक्ष प्रतीक दीक्षित ने साफ शब्दों में कहा कि हम विभागीय अधिकारियों से बात कर इन सभी समस्याओं का निराकरण प्रमुखता से कराएंगे।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को ब्लाक संसाधन केंद्र निघासन के हाल में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में शिक्षकों ने कई मुद्दे उठाए।
तमाम शिक्षकों ने कहा कि माह सितम्बर 2023 से विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों को शासन के आदेशानुसार विद्यालय द्वारा एमडीएम का वितरण किया जा रहा है।लेकिन आंगनबाड़ी विभाग द्वारा विद्यालय को न तो उचित अनुपात में खाद्यान्न और न ही कन्वर्जन कास्ट उपलब्ध कराई जा रही है।आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सुपरवाइजर से भी कई बार बात की गई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।इस पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रतीक दीक्षित ने कहा कि इस बारे में जिला समन्वयक से बात हुई है।उन्होंने जल्द ही समाधान करवाने की बात कही है।लेकिन यदि जल्द इसका समाधान नहीं होता है तो हम इस बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और ऊपर के अधिकारियों से बात करेंगे।कई शिक्षकों ने अभी तक प्रशिक्षण भत्ता न मिलने की शिकायत की जिस पर श्री दीक्षित ने इस समस्या का भी जल्द निराकरण करवाने का भरोसा दिलाया।इसके अलावा भी बैठक में शिक्षकों ने कई मामले उठाये।जिस पर श्री दीक्षित ने कहा कि हम शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिये चौबीसों घंटे समर्पित रहते हैं।किसी भी शिक्षक को डरने की जरूरत नहीं हैं।आप ईमानदारी से बच्चों को पढ़ाएं।कोई आपका शोषण नहीं कर सकता।