स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर एम्स गोरखपुर के छात्रों ने अपने बहुप्रतीक्षितसामाजिक-सांस्कृतिक फेस्ट अनाहता 2024 के प्रचार के तहत बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक शानदार फ्लैश मॉब का आयोजन किया। इस मौके पर छात्रों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों से वहां उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही, उन्होंने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के छात्रों को अनाहता 2024 में भाग लेने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया। इस नृत्य के प्रदर्शन के दौरान नगर निगम गोरखपुर के साथ मिलके स्वच्छता अभियान भी चलाई गयी । अनाहता 2024 का आयोजन 26 से 30 नवंबर तक एम्स गोरखपुर परिसर में होगा। इस वार्षिक फेस्ट में देशभर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। फेस्ट के दौरान नृत्य, संगीत, नाटक, क्विज़ और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जो प्रतिभागियों की प्रतिभा और रचनात्मकता को एक नया आयाम देंगे।फेस्ट की मुख्य आकर्षण प्रो नाइट्स होंगी, जहां बॉलीवुड की मशहूर गायिका कनिका कपूर अपनी शानदार प्रस्तुति देंगी। उनके साथ सिंगर माही, सिंगर अजय हुड्डा, लोकप्रिय कॉमेडियन अपूर्व गुप्ता, डीजे अंशिका और अन्य कलाकार भी अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे एम्स गोरखपुर का अनाहता 3.0 इस बार 2021 बैच के छात्रों द्वारा आयोजित किया जा रहा ,इस वर्ष के समन्वयक गुंजन कुमारी, ज्ञान प्रकाश , हर्ष, ऋषिका रॉय , श्रेयश शर्मा और मोनिका जांगिड़ है। हर वर्ष अनाहता छात्रों में एक ऊर्जा प्रकाशित करता है ,इस बार भी यह आयोजन भव्यता और उत्साह से भरपूर होने की उम्मीद है।