स्वतंत्र पत्रकार विजन
ब्यूरो चीफ रितेश कुमार
वाराणसी चोलापुर क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज दिनांक 18 नवंबर 2024 को फिजियोथैरेपी कच्छ का उद्घाटन माननीय अजगरा विधायक त्रिभुवन राम की उपस्थिति में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी एवं अधीक्षक डॉक्टर आर.बी. यादव के द्वारा किया गया। काफी लंबे समय से आम जनमानस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में फिजियोथेरेपी की मांग की जा रही थी जिस ढंग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में सुविधाये बढ़ रही हैं उसके हिसाब से एक कंप्रिहेंसिव ट्रीटमेंट के लिए फिजियोथैरेपी की आवश्यकता काफी पड़ रही थी। अधीक्षक डॉक्टर आर.बी यादव खुद भी हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं जिनके द्वारा प्रतिदिन 70 से 80 मरीजों को देखा जाता है कुछ बीमारियां ऐसी थी जहां पर फिजियोथैरेपी की आवश्यकता पड़ती थी जिसके लिए मरीज को जिला अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ता था जिसके कारण मरीजों को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। फिजियोथेरेपी की सुविधा सीएससी चोलापुर में मिल जाने से पूरे ब्लॉक ही नहीं बल्कि अन्य ब्लॉक जैसे चंदवक, सैदपुर, केराकत एवं आसपास के गांवो के मरीजों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
भौतिक चिकित्सा की जरूरत खास करके उन मरीजों को ज्यादा पड़ती है जिनका एक्सीडेंट हो जाता है या जो जिरियाट्रिक पेशेंट हो।
सीएचसी चोलापुर के फिजियोथैरेपी डिपार्टमेंट में मुख्य रूप से जिन मशीनो की सुविधा मरीजों को मिलेगी वह माइक्रोवेव डायथर्मी मशीन, पेरीफेरल नर्व स्टिमुलेटर , डम्बल ,फोम रोलर, अल्ट्रासाऊंड थेरेपी, सर्वाइकल कम लंबर ट्रैक्शन मशीन, लेजर थेरेपी, शॉर्ट वेव डायथर्मी, पैराफिन वैक्स बाथ, एंकल एक्सरसाइज, ट्रेडमिल, पैरेलल वॉकिंग, बार नायलॉन, पुली फॉर शोल्डर, एक्सरसाइज बाइक आदि इंस्ट्रूमेंट से मरीजों का इलाज किया जाएगा। इस मौके पर विधायक माननीय त्रिभुवन राम ने 70 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी डॉक्टर संदीप चौधरी ने बताया कि फिजियोथैरेपी की सुविधा मिल जाने से यहां के मरीजों को जिला अस्पताल एवं अन्य जगहों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी खास करके जो भी ओल्ड एज के पेशेंट हैं उनमें फिजियोथैरेपी की काफी आवश्यकता पड़ती है।
अधीक्षक डॉक्टर आरबी यादव ने अवगत किया कि हमारे यहां प्रतिदिन ऐसे मरीज आते हैं जिनको फिजियोथैरेपी की आवश्यकता पड़ती थी और हम लोगों को ना चाहते हुए भी उनको जिला अस्पताल के लिए संदर्भित करना पड़ता था अब उनको यह सुविधा भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिल जाने से काफी आसानी होगी इसका लाभ यहां पर आने वाले सभी मरीज को मिलेगा। इस मौके पर डॉ संतोष यादव, डॉ आकांक्षा सिंह, डॉ जितेन्द्र यादव, डॉ शीखा श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव,भानु प्रकाश, संदीप सिंह, रामकेवल , के एन श्रीवास्तव, सीमा यादव आदि मौजूद थे।