स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर। मनिहारी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत यूसुफपुर कभी अपने दुर्दशा पर आंसू बहाने वाला गांव में आने वालें मेहमानों से प्रतिदिन शर्मसार होनें वाला यह गांव जहां गांव को बीचो बीच जोडने वाले मुख्य मार्ग पर नाबदान का पानी वर्ष भर बजबजाता था जो एक जगह नहीं अनेकों जगह था जिसके जगह पहचान के लिए ग्रामीणों ने नामकरण परमेश्वर दुबे, शिवबचन दुबे, सुग्रीव धोबी के सामने नदी से किया था और उस बज बजाती जल जमाव में सभी चलने को विवश थे। दो दो प्राथमिक विद्यालय के बच्चें भी उसी में आने जानें हेतु मजबुर थे। जीतेन्द्र वर्मा के सामने से गुजरता खड़ंजा के आगे दुर्गा मंदिर का सबसे बत्तर महानाला जिसमें बड़े जानवर डूब जायें अंडर ग्रांउड सीवर उपर से सी,सी रोड का अद्भूत मिसाल कायम हुआ। कभी गांव मे छ: माह तक बिजली नहीं आयी और महिलाएं अपनें मोबाइल फोन से ज्यादा फोन से बात करनें वाली महिलाओं को कुतिया फोन रख मोबाइल डिस्चार्ज हो जाई त चार्ज करावें हंसराजपुर जायें होई बिजली दूरब्यवस्था से मुक्ति सभी गांव के नंगे तार से स्पर्शाघात से होने वाली मृत्यु से निजात हेतु केबिल करण का कार्य व पूरें गांव में 500 पोल पर स्ट्रीट हाई मैक्स लाइट लगाकर गांव को कुम्भ जैसा नजारा दिखना। हम देशी मार्का हैंडपंप का 20 फीट नीचे कें ही आर्सेनिक दुषित जल पीने पर मजबूर थे। आज हर मोहल्ले हर घर को इंडिया मार्का हैंडपंप का शुद्ध जल हम सभी पी पा रहें हैं। पूवी॔ छोर के बनिया मोहल्ले में मजबुरी में शादियां गर्मी के मई माह में खेत में बारात टिकाने हेतु करतें थे। व अति प्राचीन सरस्वती पूजा महोत्सव किसी के दरवाज़ें पर करने हेतु मजबूर व लाचार नव युवक थे। मगर सभी के इस अति क्रीटकल समस्या को दूर पंचायत भवन निर्माण कार्य करा बनियान मुहल्ले का संकट दूर हुआ। कुछ बस्तियों में दुल्हा का परछौना साईकिल या डोली पर करने हेतु मजबूर थे वहां सीमेंट सी सी मार्ग चौड़ाकर इस मुहल्ले के धृत ज़िन्दगी से निजात मिला। इस तरह के अनेकों अनेक बेबसी लाचारी भरी दुर्दशा का ज़िन्दगी जीनें पर गांव वासी मजबूर थे। इसका दोषी हम सभी गांव वासी के कुछ लोग जो विकास करने वाला योग्य कुशल इमानदार ग्राम प्रधान न चूनकर अशिक्षित गंवार व गांव के विरादरी के चौधूर का चूनाव अपनें बहुमुल्य मतदान करके करतें थे।मगर गांव वासियों ने सोच बदला समझदारी की और एक सुयोग्य प्रधान बनाया। जिससे आज गांव का सवा॔गीण चहुमुखी विकास हो रहा है जो जिलें में विकास में नम्बर- 1 चल रहा है। आज ग्राम प्रधान जय विक्रम सिंह गोलू व प्रतिनिधि पंचम सिंह जो अपनें स्वास्थ्य इलाज के लिए लखनऊ है मगर गांव के प्रति उनका फिक्र झलकता दिख रहा है कि लखनऊ रहते हुए भी पश्चिमी हरिजन बस्ती को इट इंटर लाकिंग हटा सीमेंट का सी सी रोड जल निकास हेतु अंडर नाली व पुरानी विवादित नन्हें सिंह व सुब्बा राम के ट्यूबवेल तक रोड फेकवानें का कार्य चालू है। पूरें गांव में 50 सीमेंट का ब्रेन्च साव॔जनिक धार्मिक जगह लगा गांव की सुन्दरता में चार चांद लगा रहा है किसी गांव के सवा॔गीण विकास के लिए मुख्य जरुरी मूल भूत सुविधा – रोड नाली, खडन्जा शुद्ध पेयजल बिजली मुख्य हैं जो आज यूसुफपुर ग्राम पंचायत में लगभग पूण॔ हो चूका है। शेष अभी अन्य ऐतिहासिक कार्य कार्ययोजना में शामिल कर करानें की तैयारी है।