स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर पीपीगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में आज आपूर्ति निरीक्षक कैंपियरगंज संतोष वर्मा ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से डीजल बेचने वाले दो लोगों को रंगे हाथ पकड़ा। अकटहवा निवासी महेंद्र पुत्र अनंत कुमार और धर्मेंद्र कुमार के दुकानों पर छापेमारी के दौरान उनके पास से क्रमशः 30 लीटर और 100 लीटर डीजल बरामद हुआ है।सूत्रों के अनुसार,विभाग को सूचना मिली थी कि पीपीगंज अकटहवा रोड पर कुछ दुकानदार अवैध तरीके से डीजल और पेट्रोल की बिक्री कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर आपूर्ति निरीक्षक ने छापेमारी की और दोनों दुकानदारों को रंगे हाथ पकड़ लिया।आपूर्ति निरीक्षक ने बताया कि जब्त किए गए डीजल को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है।दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।आपूर्ति निरीक्षक ने बताया कि जब्त किए गए डीजल को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।कुछ लोगों ने बताया कि धर्मेंद्र की दुकान पर कोटे पर मिलने वाला राशन सरकारी बोरे में मिला। यह बात भी जांच का विषय बनी हुई है।