स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर। अपराध एव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज उ0नि0 विवेक कुमार पाठक चौकी प्रभारी बारा थाना गहमर मय पुलिसकर्मी द्वारा चौकी बारा के पास थाना गहमर से अभियुक्त पंकज यादव पुत्र देवनाथ यादव निवासी कालूपुर थाना सुहवल के कब्जे से एक पिकअप में आठ राशि बछडा बरामद किया गया तथा मौके से अभियुक्त मनीष यादव पुत्र भगेलू यादव निवासी सुहवल अँधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पशु क्रूरता अधि0 पंकज यादव पुत्र देवनाथ यादव निवासी कालोपुर थाना सुहवल मनीष यादव पुत्र भगेलू यादव निवासी सुहवल सद्दाम पुत्र अब्दुल कलाम उर्फ उदल निवासी उसिया थाना दिलदारनगर का पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 विवेक कुमार पाठक चौकी प्रभारी बारा मय टीम थाना गहमर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।