स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज एक बड़ी कार्रवाई हुई है। आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2 श्याम कुमार गुप्ता और सर्किल-2 कैम्पियर गंज की संयुक्त टीम ने थाना राजघाट के अमूर तानी चकरा आयुअल में दबिश दी। इस मामले में संबंधित धाराओं में एक अभियोग पंजीकृत किया गया है अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत उप आबकारी आयुक्त गोरखपुर प्रभार, के आदेश के अनुपालन मे ज़िला आबकारी अधिकारी गोरखपुर के निर्देश के क्रम में आबकारी निरीक्षक के नेतृव में दबिश दी गई तथा दबिश कुल में 65 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए सुसंगत धाराओ में कुल 01अभियोग पंजीकृत किया गया।