Home » एक करोड़ साठ लाख अवैध गाजा के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार
Responsive Ad Your Ad Alt Text

एक करोड़ साठ लाख अवैध गाजा के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 09 सितंबर 2024 को थानाध्यक्ष भांवरकोल द्वारा मय हमराहियान के साथ पूर्वाचंल एक्सप्रेस वे एक्जिट प्वाइंट पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, कि उसी समय प्रभारी स्वाट /सर्विलांस टीम को मुखबिर खास की सूचना पर कि बिहार की तरफ से एक वाहन माडल टाटा 1109H Ex2 6 आ रही है जिसमें भारी मात्रा में अवैध गांजा है, यदि जल्दी किया जाये तो मय माल के पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर पूर्वाचंल एक्सप्रेसवे एक्जिट प्वाइंट पर मौजूद थानाध्यक्ष भांवरकोल को अवगत कराकर टोल प्लाजा के पास उक्त वाहन को संयुक्त पुलिस बल द्वारा हिकमत अमली से रोकवाकर उसमें बैठे 02 व्यक्तियो को पकड़ लिया गया । जिनके कब्जे से वाहन में लदा 640 किलोग्राम (6.40) कुन्तल नाजायज गांजा व फर्जी नम्बर प्लेट लगी 06 पहिया वाहन, माडल-टाटा 1109H Ex2 बरामद किया गया । उक्त दोनो अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर निम्न मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पकड़े गये अभियुक्तो से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि साहब इस कन्टेनर में फर्जी
नम्बर प्लेट लगी छह पहिया वाहन, माडल-टाटा 1109एच ईएक्स 2 को अपने कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में विष्णु पाठक पुत्र दीनानाथ पाठक व रविशंकर पाठक पुत्र दीनानाथ पाठक निवासी ग्राम वीरसिंहपुर थाना राजातालाब जनपद वाराणसी रहे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि इस कन्टेनर में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर, बोरियों के गठ्ठर में प्लास्टिक के कैरटो से ढककर गांजा छिपाकर तेजपुर रोड असम से कुड़ेभार जनपद सुल्तानपुर उ.प्र. में बिक्री हेतु ले जा रहे थे। दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध विविध धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह मय टीम,.प्रभारी सर्विलांस उपनिरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा तथा थानाध्यक्ष भांवरकोल विवेक कुमार तिवारी मय टीम, मुख्य आरक्षी विकास श्रीवास्तव सर्विलांस सेल जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text