स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर। खतरेजान बने अवैध अस्पतालों के संचालन पर रोक नहीं लग पा रही है। जिले में आए दिन खुल रहे बिना पंजीकरण और संसाधन विहीन अस्पताल स्वास्थ्य महकमे पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करने के लिए काफी हैं। इसमें शिकायतों के बावजूद महकमा व अधिकारी काम नहीं करते। ताजा मामला करंडा के नौदर गांव का है। गांव की चट्टी पर बीते दिनों ही न्यू रागिनी हास्पिटल के नाम से खुले अस्पताल की जांच का जिले के सीएमओ ने आदेश दिया है। बता दें कि उक्त अस्पताल खुलने के पूर्व ही चर्चाओं में आ गया था। मामला प्रकाश में आने के बाद करीब एक माह तक उक्त हास्पिटल बंद था। अब फिर यह हास्पिटल खुल रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देश दीपक पाल ने कहा कि मामला यह संज्ञान में आया है। कहा कि किसी तरह के नियम विरूद्ध पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।