Home » जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का हुआ गठन अजय श्रीवास्तव बने जिला अध्यक्ष
Responsive Ad Your Ad Alt Text

जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का हुआ गठन अजय श्रीवास्तव बने जिला अध्यक्ष

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संतकबीरनगर : आज रविवार के दिन बाईपास स्थित आशीर्वाद होटल में संत कबीर नगर जिले के पत्रकारों की एक बैठक बुलाई गई जहां पर संत कबीर नगर जिले में पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न तथा उनकी सुरक्षा के मद्देनजर एक प्रेस क्लब का गठन किया गया। बैठक में जनपद के तीनों तहसीलों से भारी संख्या में पत्रकारों ने शिरकत की। बैठक के दौरान बारी-बारी से सभी पत्रकार बंधुओ ने अपने विचारों को व्यक्त किया तथा पत्रकारों की सुरक्षा तथा उनके उत्पीड़न को लेकर वृहद चर्चा की गई। जिले के वरिष्ठ पत्रकार नीरज त्रिपाठी ने बताया कि पत्रकारों को अपने लक्ष्मण रेखा का ख्याल रखना होगा लक्ष्मण रेखा के अंदर अगर हम काम करेंगे तो सुरक्षित भी रहेंगे और सम्मानित भी रहेंगे। जिले के वरिष्ठ पत्रकार शक्ति श्रीवास्तव बाबुल ने बताया की प्रेस क्लब का गठन कर पत्रकारों की समस्याएं जो मूल रूप से आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे होते हैं उन्हें आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया जाएगा । पत्रकारों के दुर्घटना बीमा से लेकर स्वास्थ्य बीमा तथा पत्रकार बंधुओ की कन्याओं के विवाह हेतु आर्थिक सहायता की भी बात की गई। जीसे सर्वसम्मति से मेज़ को थप थपा कर पारित किया गया। बैठक में उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओ के सर्वसम्मति से संत कबीर नगर जनरलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अजय श्रीवास्तव को बनाया गया । वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर कुलदीप मिश्रा , उपाध्यक्ष पद विजय गुप्ता, मिथिलेश धुरिया, पुष्पेश रावत , महामंत्री शक्ति श्रीवास्तव बाबुल ,मंत्री सदरे आलम, अमित मिश्रा, अनूप मिश्रा, शिवम जी को जिम्मेदारी दी गई। संगठन मंत्री एक पद केदारनाथ दुबे को दिया गया। कोषाध्यक्ष पद पर निरज त्रिपाठी को जिम्मेदारी दी गई । लेखा परीक्षण विजय मिश्रा को तथा कार्य समिति सदस्य पद तहसील अध्यक्ष रितेश उपाध्याय, रवि प्रजापति ,राज कपूर गौतम को पद की जिम्मेदारी मिली । मीडिया प्रभारी पद राजेश्वर को दी गई । विधि सलाहकार राकेश द्विवेदी एवं कार्य समिति सदस्य दिलीप उपाध्याय, संजय श्रीवास्तव, आशुतोष त्रिपाठी, मोहन राजभर, धर्मेंद्र यादव को तथा तहसील महामंत्री गणेश चौरसिया को सर्व सम्मति से चयन किया गया। संत कबीर नगर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के इस पदो के गठन में सभी पदों को सर्व सम्मति से पारित कर जिम्मेदारियो को वहन करने का निर्देश दिया गया। वही संत कबीर नगर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने बताया की अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी हमें दी गई है उस जिम्मेदारी को मैं तन मन धन से निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूंगा तथा पत्रकारों के हितों के लिए लड़ाई मैं लड़ता रहूंगा। पत्रकारों के मान सम्मान पर कोई आंच नहीं आने दूंगा। संत कबीर नगर जर्नलिस्ट प्रेस के गठन बैठक के शक्ति श्रीवास्तव उर्फ़ बाबुल, राजेश्वर,गोकुल कुमार,संजय यादव,शिवम श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव मिथिलेश कुमार धुरिया, केदारनाथ दुबे, वीरेंद्र मणि त्रिपाठी ,हरीश कुमार सिंह ,राज कपूर गौतम ,अरुण देव सिंह, अनूप कुमार मिश्रा ,राकेश द्विवेदी, विजय मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, कुलदीप मिश्रा, पुष्पेंद्र रावत, अभिषेक कुमार, धर्मेंद्र सिंह यादव, सदरे आलम खान, गणेश प्रसाद चौरसिया, दिलीप उपाध्याय ,आशुतोष त्रिपाठी, अमित अग्रहरि ,कल्याण कुमार भट्ट ,रवि कुमार प्रजापति, गंगेश्वर यादव ,अमित प्रताप मिश्र ,मोहन राजभर, विनोद भारद्वाज, धीरेंद्र द्विवेदी, रितेश श्रीवास्तव, सत्यनारायण, रितेश उपाध्याय, साहिल खान ,विजय गुप्ता ,पंकज गुप्ता ,पन्नेलाल यादव, देवी लाल गुप्ता आदि सभी पत्रकार बंधू उपस्थित रहे ।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text