रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
बलिया। केंद्र को सत्ता में लगातार तीसरी बार काबिज होने के लिए भाजपा एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। भाजपा का शीर्ष प्रबंधन इस बात पर नजर रखे हुए हैं कि उसका कोई भी ‘चुनावी वॉर’ खाली न जाए। यहीं वजह है कि एक-एक वोटरों को साधने के लिए भाजपा ने अब गांव का भी रूख करने की योजना बना डाली है। मिशन-2024 को फतह करने के लिए बिछायी जा रही चुनावी बिसात के तहत भाजपा ने ‘गांव चलो अभियान’ पर पूरा फोकस कर दिया है। इसी कार्यक्रम के तहत सोमवार को पार्टी कार्यालय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि अभियान के तहत सरकार और संगठन के पदाधिकारी गांवों में 24 घंटे प्रवास करेंगे। गांव के एक-एक वोटरों को जहां साधेगे। वहीं, इस बात का भी आंकलन करेंगे कि कौन सा वोटर गैर भाजपा दल की तरफ रुख कर सकता है। ऐसे बोटरों को चिह्नित कर अपने पाले में करने के लिए भी रणनीति पर भी भाजपा का शीर्ष प्रबंधन काम कर रहा है।