*न्याय पंचायत गुलरिया पत्थरशाह की मासिक संकुल बैठक में बीईओ डॉक्टर ब्रजेश त्रिपाठी ने दिए दिशा-निर्देश
विमल मिश्रा की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी।
जनपद लखीमपुर खीरी के निघासन विकास क्षेत्र अंतर्गत न्याय पंचायत गुलरिया पत्थरशाह की माह जनवरी की मासिक संकुल बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय भूलनपुर में खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर बृजेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुआ।दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन के उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयवार प्रत्येक बिंदु पर विस्तृत चर्चा की।उन्होंने प्रदेश में प्रथम निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले विद्यालय गदनिया के इंचार्ज प्रधानाध्यापक एवं समस्त स्टॉफ की विशेष सराहना की और समस्त विद्यालयों को आगामी 31 मार्च तक निपुण लक्ष्य पूर्ण करने का दिशा निर्देश दिया।निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए स्मार्ट क्लास का रोस्टर प्लान, रीड एलांग ऐप व क्यू आर कोड के प्रभावी उपयोग करने का निर्देश दिया। प्रधानाध्यापकों को स्टाफ के साथ बैठक कर कार्ययोजना के निर्माण एवं निपुण लक्ष्य प्राप्त कर चुके बच्चों के सहयोग से अन्य बच्चों को प्रोत्साहित करने जैसे सुझाव भी दिए।एआरपी मधुरेश शुक्ल ने कहा कि प्रतिपुष्टि के बिना स्मार्ट क्लास की सार्थकता अपूर्ण है।साथ ही उन्होंने गणित शिक्षण में मूर्त वस्तुओं के प्रयोग के विषय में शिक्षकों के साथ विस्तृत चर्चा की।संकुल शिक्षक अभिषेक बाजपेई के द्वारा निपुण विद्यालय बनाने के लिए स्मार्ट क्लास के प्रभावी प्रयोग की कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। संकुल शिक्षक शरद प्रकाश के द्वारा संदर्शिकाओ के प्रयोग से पाठ्य योजना का निर्माण द्वारा प्रभावी शिक्षण एवं सुधांशु पंत के द्वारा पियर्स लर्निंग के माध्यम से से प्रभावी शिक्षण के बारे में बताया गया।बैठक का संचालन संकुल शिक्षक जितेंद्र के द्वारा किया गया।संकुल शिक्षक सुधांशु पंत के द्वारा समस्त प्रधानाध्यापकों, इंचार्ज प्रधानाध्यापकों, सहायक शिक्षकों, अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों को अपनी गरिमामय उपस्थिति से बैठक को सफल बनाने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया।बैठक के सफल आयोजन के लिए सहयोग हेतु प्राथमिक विद्यालय भूलनपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक आदर्श श्रीवास्तव एवं समस्त स्टाफ को संकुल शिक्षक टीम गुलरिया पत्थर शाह की ओर से धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक का समापन किया गया।