कमलाकर मिश्र की रिर्पोट-
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारियों के साथ जनपद न्यायालय के सभागार कक्ष में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अधिक से अधिक संख्या मे ग्रामीणों से सम्बन्धित मामलों परिवार रजिस्टर से सम्बन्धित विवाद, मनरेगा से सम्बन्धित मामलें जाॅंब कार्ड,रोजगार प्राप्ति,मजदूरी भुगतान एंव अन्य मामलों को चिन्ह्रित कर उसका निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में करावें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव इशरत परवीन फारूकी ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी अपने क्षेत्र के आमजनमानस को राष्ट्रीय लोक अदालत में अपनें मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित कराने हेतु ग्राम प्रधानो, पंचायत सदस्यों, के माध्यम से जागरूक करने हेतु जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित करे |