स्वतंत्र पत्रकार विजन
रिपोर्ट कमलेश कुमार
वाराणसी। उत्तर प्रदेश विद्यालय प्रबंधक महासभा की मंडलीय इकाई वाराणसी की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुधीर कुमार सिंह के निजी आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजबहादुर सिंह ने की।
बैठक में सदस्यों ने प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा की उपेक्षा पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने अध्यापकों की कमी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति में प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों के अधिकारों की अनदेखी तथा पठन-पाठन के गिरते स्तर पर गंभीर असंतोष जताया।
बैठक में उपस्थित श्री सुधीर कुमार सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष), राजेन्द्र सिंह (प्रदेश महामंत्री), राजेन्द्र प्रसाद सिंह (जिला अध्यक्ष), शिवकुमार सिंह (मेरठ), राकेश नारायण दुबे, अमरनाथ मौर्य, देवेशपति त्रिपाठी, रत्नशंकर पाठक सहित अन्य सदस्यों ने संगठन को और मजबूत व सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महासभा शिक्षा व्यवस्था की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक प्रभावी ढंग से पहुँचाकर समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाएगी।
