Home » प्रधानमंत्री के आवाहन पर विजेता टीम ने महाविद्यालय परिसर की किया साफ-सफाई
Responsive Ad Your Ad Alt Text

प्रधानमंत्री के आवाहन पर विजेता टीम ने महाविद्यालय परिसर की किया साफ-सफाई

गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। पी० जी० कॉलेज, गाजीपुर की एथलेटिक्स की टीम ने विगत दिनों वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अंतर जनपदीय स्पोर्ट्स मीट में क्रॉस कंट्री रेस में विजेता टीम शामिल छात्रों ने शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर वृहद सफाई अभियान के तहत परिसर को साफ किया। यह कार्यक्रम प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में आयोजित हुआ। स्वयं प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय, प्राध्यापक एवं कर्मचारी और छात्रों के साथ परिसर में झाडू लगाकर साफ-सफाई किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने कहा कि कोई भी कार्य सफलता तक तभी पहुंचता है, जब वह घर से शुरू होता है।महाविद्यालय परिसर सभी छात्रों के लिए घर जैसा ही है। सभी छात्रों को महाविद्यालय परिसर के साथ-साथ अपने निवास स्थान को साफ-सुथरा रखना चाहिए। ऐसा करने से वह अनुशासित होंगे। साफ-सफाई भी एक अनुशासित व्यक्तित्व का गुण है।साफ-सफाई वाले माहौल में रहने से मनुष्य स्वस्थ रहता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।
इस मौके पर खेलकूद विभाग के प्रशिक्षक अशोक सिंह, बीपीईएस के विभागाध्यक्ष लवजी सिंह प्रैक्टोरियल बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य प्रोफेसर एस०एन० सिंह, प्रोफेसर अरुण कुमार यादव, डॉक्टर धर्मेंद्र मौजूद आदि शामिल रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text