Home » BSF जवान पैसे कमाने के लालच में बना तस्कर, 47.500 किग्रा गांजा व एक चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार
Responsive Ad Your Ad Alt Text

BSF जवान पैसे कमाने के लालच में बना तस्कर, 47.500 किग्रा गांजा व एक चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर: आसानी से पैसे कमाने के लालच में बीएसएफ के जवान बना तस्कर, गांजा की तस्करी करते प्रभारी निरीक्षक थाना जमानियां मय टीम व गाज़ीपुर रामाश्रय राय प्रभारी स्वाट मय टीम जनपद गाजीपुर ने गिरफ्तार किया
आपको बता दें कि अभईपुर मोड़ के पास चैकिंग के दौरान समय करीब 9:15 बजे अभियुक्त पाटिल विजय भास्कर पुत्र पाटिल थिप्पा रेड्डी निवासी कादालूरू थाना डी हिरेहाल जनपद अनन्तपुरम राज्य आंध्र प्रदेश उम्र करीब 40 वर्ष गिरफ्तार कर उसके पास से एक चार पहिया महिंद्रा एक्सयूवी 500 व उसमें रखा 47 . 500 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं बीएसएफ में आरक्षक के पद पर नियुक्त हुं वर्तमान में मेरी नियुक्ति 9th बटालियन अल्फा कंपनी हिसार हरियाणा में है।
इस समय मैं छुट्टी पर हूं पैसे की लालच में आंध्र प्रदेश व उड़ीसा से सस्ते दर पर गाजा खरीद कर मैं अपनी गाड़ी से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल व बिहार प्रांत में ऊंचे दामों पर भेजता हूं इसमें मुझे काफी आर्थिक लाभ प्राप्त होता है इस कार्य को पहले भी तीन से चार बार कर चुका हूं इस बार भी मैं बिहार की तरफ गाजा ले जा रहा था कि प्रभारी निरीक्षक थाना जमनिया व स्वाट मय टीम द्वारा पकड़ लिया गया।
…….एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विविध कार्रवाई की जा रही है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text