चंद्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संत कबीर नगर।पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात दीपांशी राठौर के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात परमहंस के नेतृत्व में विश्वराज कम्पनी के कर्मचारियों के साथ यातायात जागरूकता रैली का आयोजन मेंहदावल बाईपास से गोला बाजार तक किया गया तथा यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ दिलाई गई तथा हेलमेट पहन कर चलने वाले चालकों को सम्मानित किया गया और जो चालक बिना हेलमेट लगाकर वाहन चलाते पाए गए उनको जागरूक करते हुए छोड़ा गया और हिदायत भी दिया गया कि आपका जीवन अमूल्य है इसे व्यर्थ न गवाएं। इस दौरान जल जीवन के अधिकारी व कर्मचारी हिमांशु सिंह,पुष्कर सिंह, अभिषेक सिंह,भरत मालवीय आदि मौजूद रहे ।