Home » श्री पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट के डायरेक्टर शिवबचन दुबे ने ली आखिरी सांस
Responsive Ad Your Ad Alt Text

श्री पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट के डायरेक्टर शिवबचन दुबे ने ली आखिरी सांस

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। मनिहारी अति प्राचीन श्री पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट यूसुफपुर मनिहारी के रामलीला के महत्वपूर्ण स्तंभ बेबाक आवाज़ के धनी अपने अभिनय से आजीवन रामलीला में महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,जटायु, निषाद राज, मुनी वृन्द अन्य अभिनय से जिन्हें आवाज का जादूगर कहां जाता था अपने को स्टार कलाकार के रुप में प्रस्तुत करने वाले महामानव के रुप में हम सबके श्रद्धेय मार्गदर्शक व श्री पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट के डायरेक्टर शिवबचन दुबे आज हमारे बीच नहीं रहें जिसकी खबर रात्रि को हुई जिसे सुनकर पुरे गांव में शोक का लहर दौड़ गया। श्री पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट का एक अपूर्णनीय छति हुई आज वह हमारे बीच नहीं रहें मगर उनकी यादें हमेशा अमर रहेंगी। आजीवन उन्होंने रामलीला से तन मन धन से समर्पित रहे इस पहाड़ जैसे दुःख मय बेला पर श्री पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट के अध्यक्ष पंचम सिंह व मीडिया प्रभारी राजेश जायसवाल ने पूरी ट्रस्ट और पात्रों के तरफ़ से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की व शोक व्यक्त किये।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text