Home » कड़ाके की ठंड में सड़को पर निकले जयराम पांडेय
Responsive Ad Your Ad Alt Text

कड़ाके की ठंड में सड़को पर निकले जयराम पांडेय

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर – सपा नेता जयराम पांडेय रात में स्टेशन ,बस स्टैंड तथा मंदिर के बाहर कंपकंपा देने वाली ठंड की रात में असहायों के बीच कंबल वितरण करना एक साहसिक कदम है। रात के अंधेरे में जब सारा जहां ठंड से अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुधि लेने की मेंहदावल विधान सभा क्षेत्र के पूर्व सपा प्रत्याशी ने बहार निकल गरीबों का दर्द समझ सैकड़ाें गरीबों व असहायों के बीच कंबल बांटे। कंबल वितरण के दौरान जयराम पाण्डेय ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी नियती में शामिल है। उन्होंने कहा कि मैंने यह निश्चय किया कि जितना हो सके मैं अब असहायों को ठंड से मरने से बचाऊंगा तबसे मैं सार्वजनिक स्थलों पर घूम घूम कर जरूरतमंद असहायों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण कर रहा हूं ।उन्होंने बताया कि यह कार्य विगत 20 साल से करते आ रहा हूं ।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text