Home » जनपद  के प्रत्येक विकास खण्ड में एक दिवसीय कृषि निवेश मेला का किया जायेगा आयोजन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

जनपद  के प्रत्येक विकास खण्ड में एक दिवसीय कृषि निवेश मेला का किया जायेगा आयोजन

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर – जनपद के मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि रबी की फसल 2023-24 हेतु कृषकों को नवीनतम् तकरीकी जानकारी देने के लिए प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से कृषकों को जागरूक किया जाना है। जिसके लिए जनपद  के प्रत्येक विकास खण्ड में एक दिवसीय कृषि निवेश मेला का आयोजन किया जायेगा। उक्त मेला में विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाले सभी गावों के किसान कृषि, उद्यान, पशुपालन, रेशम, सहकारिता, सिंचाई, विद्युत एग्रो आदि विभागों के अधिकारियों, बैंकर्स, एन0जी0ओ0, एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक भाग लेगे। उक्त कृषि निवेश मेले के प्रभावी आयोजन हेतु विकासखण्डवार तिथि निर्धारित की गयी है जिसमें 13 दिसम्बर, 2023 को विकास खण्ड सदर, करण्डा में 14 दिसम्बर, 2023 को विकास खण्ड सादात व जखनियॉ में, द 15 दिसम्बर, 2023 को सैदपुर एवं देवकली में 16 दिसम्बर, 2023 को मनिहारी व बिरनों में, 18 दिसम्बर, 2023 को विकास खण्ड मरदह व कासिमाबाद में 19 दिसम्बर, 2023 को विकास खण्ड मुहम्मदाबाद व बाराचवर में 20 दिसम्बर,2023 को भॉवरकोल व रेवतीपुर में 21 दिसम्बर, 2023 को विकास खण्ड जमानियॉ एवं भदौरा में कृषि निवेश मेला का आयोजना किया जायेगा जो सुबह 10ः30 बजे से सायं 05ः00 बजे तक मेले में रहकर सम्बन्धित उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी के साथ मेला को कुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न करायेगे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text