कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संत कबीर नगर –दो प्रमुख सड़कों के निर्माण को मिली स्वीकृति भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के प्रयास से खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कों का 70 लाख रुपये से जीर्णोद्धार होगा। दो किलोमीटर लंबे इन दोनों मार्गों की स्थिति बदलने से शहर में बड़े वाहनों का दबाव भी कम होगा। लोक निर्माण विभाग को सड़क निर्माण के लिए शासन से 70 लख रुपए मिल गया है। दोनों सड़क शहर के लिए रिंग रोड का काम करेंगी।
शहर की चार जर्जर सड़क को चकाचक करने की योजना तैयार हो गई है। इसके लिए पहले चरण में 70 लाख रुपये स्वीकृत किए गए है। इससे दो प्रमुख सड़कों की मरम्मत की जानी है। कार्य इसी महीने शुरू हो जाएगा शहर के नेदुला से लेकर विकास भवन तक जाने वाला मार्ग की गिट्टियां उखड़ गई है। आवागमन में दिक्कतें होती हैं। वहीं बड़गों वार्ड तक जाने वाली प्रमुख सड़क भी गड्ढे में बदल गई है। नगर पालिक ने पहले चरण में नेदुला से विकास भवन मार्ग और बड़गों की मुख्य सड़क मरम्मत की योजना को हरी झंडी दी है। इस पर लगभग 70 लाख रुपये खर्च होंगे। धन स्वीकृत हो चुका है। इसी माह कार्य शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही शहर के विधियानी मार्ग, जनता मार्ग, बंजरिया मार्ग, गौसपुर वार्ड समेत अन्य कई मार्ग गड्ढों में तब्दील है। जिसके मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। उम्मीद जताई जा रही कि इन सड़कों की मरम्मत के लिए जल्द ही रकम स्वीकृत हो जाएगा।