Home » यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में पांच दिवसीय पीएम विश्वकर्मा बैच (दर्जी)का प्रशिक्षण आज शुभारंभ
Responsive Ad Your Ad Alt Text

यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में पांच दिवसीय पीएम विश्वकर्मा बैच (दर्जी)का प्रशिक्षण आज शुभारंभ

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर- जनपद में यूनियन बैंक द्वारा संचालित यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आज दिन मंगलवार को 5 दिवसीय पीएम विश्वकर्मा बैच (दर्जी)का आज शुभारंभ मुख्य अतिथि आर्यका अखौरी जिलाधिकारी गाजीपुर एवं क्षेत्रीय प्रमुख के0 डी0 गुप्ता यूनियन बैंक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि  ने प्रशिक्षणार्थियों में कार्य करने का हौसला कड़ी मेहनत दूरदर्शिता पक्का इरादा लगन शीलता व जीतने का जुनून जिद लगन व आत्मविश्वास से सफलता अर्जित करने के गुण मंत्र प्रदान की एवं गुणों को आत्म सात करने पर जोर दिया वह जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने हेतु मार्ग प्रशस्त करने का गुण मंत्र प्रदान की एवं कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाणपत्र और पहचानपत्र के माध्यम से मान्यता दी जाएगी। योजना के तहत 5 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर के साथ 1 लाख रुपये (पहली किश्त) और 2 लाख रुपये (दूसरी किश्त) तक ऋण सहायता दी जाएगी। इसी क्रम में क्षेत्र प्रमुख के0डी0 गुप्ता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से समस्त महिला प्रशिक्षणार्थियों को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संस्था प्रतिबद्ध है पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत ट्रेनिंग पाने वाले कारीगरों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रावधान है। इस योजना के तहत लोगों को 500 रुपये का दैनिक भत्ता देने का प्रावधान है। साथ ही, 5 दिनों तक कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। टूलकिट प्रोत्साहन के रूप में 15,000 रुपये का अनुदान देने की सुविधा है जिसकी जानकारी क्षेत्र प्रमुख के द्वारा दिया गया । संस्था के निदेशक संजय सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को ससमय उपस्थित हो के प्रशिक्षण लेने का अनुरोध किया जिससे सबका सर्टिफिकेट मिल सके एवं वहां पर उपस्थित महिला प्रशिक्षणार्थियों सफल उद्यमी बनने का आग्रह किए। अग्रणी जिला प्रबंधक पीयूष सिंह परमार के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के बैंक से होने वाली किसी भी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया गया एवं डी. सी. एन. आर. एल. एम. गोपाल कृष्ण चौधरी सभी प्रशिक्षणार्थियों को ब्लाक से मिलने वाली सभी योजना की जानकारी दी। जिला सेवायोजन आधिकारी मुकेश कुमार जी रोजगार के प्रति प्रशिक्षणार्थियों को उत्साहित किया। धन्यवाद ज्ञापन अग्रणी जिला प्रबंधक पीयूष सिंह परमार जी के द्वारा सभा में उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन निदेशक संजय सिंह ने किया इस मौके पर संकाय मुकेश कुमार श्रीवास्तव संकाय लक्ष्मीकांत तिवारी कार्यालय सहायक अभिषेक सिंह कार्यालय सहायक इल्मा नूर आदि उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text