Home » गौ-सेवा से बढ़कर दूसरी कोई सेवा नहीं है – अजय मिश्र “टेनी”
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गौ-सेवा से बढ़कर दूसरी कोई सेवा नहीं है – अजय मिश्र “टेनी”

*केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने किया कान्हा गौशाला का नींव पूजन

*एक करोड बयासी लाख की लागत से बनेगी कान्हा गौ-शाला

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
निघासन नगर पंचायत के अटल नगर व पटेल नगर के मध्य कान्हा गौ-शाला के नींव पूजन का कार्यक्रम केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने किया व लोगो को सम्बोधित किया।
नगर पंचायत निघासन में चुनावी घोषणा पत्र में लोगो को निराश्रित पशुओ से निजात दिलाने के लिये स्थाई गौ-शाला बनवाने का वादा किया था जिस क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष बद्री प्रसाद मौर्य ने शासन से गौशाला हेतु बजट की मांग की थी जिस पर शासन द्वारा नगर पंचायत में गौ-शाला निर्माण हेतु एक करोड बयासी लाख का बजट आवंटित किया।बजट प्राप्त होने पर शनिवार को वार्ड नंबर ग्यारह पटेल नगर में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने नीव पूजन कर शिलान्यास किया।
अपने सम्बोधन में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि गौ- सेवा से बढ़कर दूसरी कोई सेवा नही है।आप सभी के सहयोग से यह कान्हा गौ-शाला जिले की सबसे अच्छी गौशाला हो इसके लिये आप सभी नगर पंचायत अध्यक्ष का सहयोग करें।
इस दौरान पूर्व जिला उपाध्यक्ष डीएस मौर्य, भाजपा जिला कार्य सीमति के सदस्य महेश गुप्ता,संगम लाल मिश्रा,वीरेन्द्र मिश्रा,नागेन्द्र सिंह सेंगर,सीओ राजेश कुमार,एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह,वार्ड की सभासद गायत्री देवी,विनोद वर्मा,विपिन मौर्य व मुन्ना खान, अमित कुमार,महेश कनौजिया,अमित वर्मा,विनोद कश्यप व विनोद मौर्य समेत नगर वासी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text