Home » सुभासपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं बाहुबली बृजेश सिंह
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सुभासपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं बाहुबली बृजेश सिंह

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने माफिया और पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह के राजनीतिक भविष्य को लेकर शुक्रवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बृजेश सिंह को गाजीपुर से चुनाव लड़ाने का प्रयास कर रहे हैं। एनडीए का फैसला रहा तो बृजेश सिंह सुभासपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि सिकरारा नरसंहार कांड में बृजेश सिंह को जिला अदालत के बाद हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी दोषमुक्त किया है। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की छापेमारी पर ओपी राजभर ने कहा कि ईडी और सीबीआई स्वतंत्र संस्था है। कांग्रेस के कार्यकाल में ईडी और सीबीआई को काम नहीं करने दिया जाता था। आय से अधिक संपत्ति है तभी ईडी और सीबीआई गई है। पूर्वांचल राज्य अलग करने की मांग को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि पूर्वांचल को अलग राज्य बनाना हमारे पार्टी की शुरू से मांग रहा है। एनडीए की बैठक में हम इस बात को रखेंगे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text