Home » हर व्यक्ति भले दो रोटी कम खाए लेकिन अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा जरूर दिलाए _ पंडित गिरीश चंद्र तिवारी
Responsive Ad Your Ad Alt Text

हर व्यक्ति भले दो रोटी कम खाए लेकिन अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा जरूर दिलाए _ पंडित गिरीश चंद्र तिवारी

बबलू सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन

*जनपद देवरिया

शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो जितना ही पिएगा वह उतना ही अधिक तरक्की करेगा l
उक्त बातें जिला पंचायत अध्यक्ष देवरिया पंडित गिरीश चंद तिवारी ने श
कन्हैया राम कृपाल पांडे उर्फ दाढ़ी बाबा शिक्षण संस्थान धमऊर विकास खंड देसही देवरिया के वार्षिकोत्सव एवं स्वर्गीय लतीफ शेख शिक्षण कक्ष का लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कही
श्री तिवारी ने कहा कि हर पिता भाग्यशाली नहीं होता है , क्योंकि अगर संतान अच्छे सोच का है ,तो पिता और परिवार तरक्की के तरफ आगे बढ़ते हैं , और संतान अगर रास्ते से भटक गया तो परिवार का विनाश तय हो जाता है l
लेकिन स्वर्गीय रामकृपाल पांडे उर्फ दाढ़ी बाबा भाग्यशाली पिता थे ,जिनको कमलेश पांडेय जैसा होनहार निष्ठावान और अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित पुत्र प्राप्त हुआ , जिनके द्वारा अपने पिता और अपने चाचा लोगों की लगातार 39 वर्षों से पुण्यतिथि का आयोजन उन लोगों के नाम पर विद्यालय खोलकर किया जा रहा है l
विद्यालय के बच्चों द्वारा शानदार मनोहरी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिससे समाज को जाति धर्म से ऊपर उठकर कार्य करने की नसीहत मिली एवं हर व्यक्ति भले दो रोटी कम खाए लेकिन अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा जरूर दिलाए ऐसा कार्यक्रम बच्चों ने प्रस्तुत किया l
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सदस्य विधान परिषद राम अवध यादव ने कहा कि वर्तमान परिवेश में शिक्षा का स्तर प्राइवेट विद्यालयों की माध्यम से ऊंचा हुआ है और खुशी इस बात की है की अब प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर सरकारी स्कूल के अध्यापक भी अपने स्कूल के बच्चों को आगे बढ़ने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं ,जिससे शिक्षा और अनुशासन का स्तर ऊंचा हुआ है l
श्री यादव ने कहा कि विद्यालय के प्रबंधक और हमारे अति करीबी साथी जिला पंचायत सदस्य कमलेश पांडेय के द्वारा जब भी मुझसे विद्यालय में सहयोग की अपील की गई मैंने ईनके विद्यालय को दो शिक्षण कक्ष देने का काम किया l
विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय भी शहरी क्षेत्र के एक तर्ज पर आगे बढ़े, और श्री पांडे के विद्यालय को विभाग की जहां भी जरूरत पड़ेगी हर स्तर का सहयोग किया जाएगा l
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत देवरिया के अपर मुख्य अधिकारी उज्जवल अंबेश ने कहा कि कमलेश पांडेय हमारे जिला पंचायत के सम्मानित वरिष्ठ सदस्य हैं और पूरा जिला पंचायत परिवार इनका सम्मान करता है, और यह सदैव सकारात्मक सोच रखकर पंचायत परिवार को आगे बढ़ने का काम करते हैं , विद्यालय में आने के बाद यह महसूस हुआ है की श्री पांडेय की सोच हर क्षेत्र में काफी बेहतर है इसीलिए जनता इनको बार-बार अपना प्रतिनिधि चुनती है l
विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि देसही देवरिया इंजीनियर संजय तिवारी ने कहा कि शिक्षा और राजनीति सेवा का साधन है , पद पाने के बाद व्यक्ति को विनम्र होना चाहिए और आम जनमानस के हित को देखते हुए कार्य करना चाहिए जो श्री कमलेश पांडेय में कूट-कूट कर भरा है , अति पिछड़े क्षेत्र में इनके द्वारा शानदार विद्यालय खोलकर गरीब लोगों को भी सस्ती और अच्छी शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है , और उनके विद्यालय के बच्चे जनपद में कीर्तिमान स्थापित करते हैं , जिसके लिए पूरा विद्यालय परिवार बधाई का पात्र है l
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक एवं जिला पंचायत सदस्य कमलेश पांडेय ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह एवं घड़ी देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संदेश यादव राधा रमन कुशवाहा सुशील यादव श्यामू प्रभा भारती हरे राम यादव अमित रजक ऋषि कुमार रानू विजय बहादुर चौरसिया सुदामा गौड़ संजय कुमार राजेश पांडे बांके लाल यादव रुस्तम अली रणवीर यादव आदि ने शिक्षा पर विशेष रूप से प्रकाश डाला l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने बाल वैज्ञानिक भविष्य के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मोहम्मद सारीम खान को विद्यालय परिवार के तरफ से अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह घड़ी आदि देकर सम्मानित किया
l

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text