Home » जिला शिक्षा समिति की मासिक समीक्षा बैठक हुई संपन्न
Responsive Ad Your Ad Alt Text

जिला शिक्षा समिति की मासिक समीक्षा बैठक हुई संपन्न

ब्यूरो रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। जनपद में आज जिला शिक्षा समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स के संतृप्तिकरण की समीक्षा में गत माह की तुलना में कृत कार्यों की न्यून प्रगति वाले विकास खण्ड क्रमशः भाँवरकोल, कासिमाबाद, देवकली तथा बिरनो के खण्ड विकास अधिकारियों तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कड़ी चेतावनी के साथ यथाशीघ्र कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारियों तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कायाकल्प के 16 पैरामीटर्स, 30 नवम्बर, 2023 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिये जायें तथा शेष तीन बडे़ पैरामीटर्स बाउण्ड्री वॉल, टाइलीकरण व फर्नीचर के संतृप्तिकरण की कार्य योजना 16 नवम्बर, 2023 को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त समस्त विकास खण्डों में विद्यालय परिसर में चिह्नित जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण व कार्यदायी संस्था द्वारा पुनर्निर्माण के कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण कराने हेतु कहा गया। तत्पश्चात् निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत शिक्षक-छात्र उपस्थिति, कक्षा में शिक्षण योजना/शिक्षण सामग्री, प्रिंट रिच मेटेरियल के शत-प्रतिशत प्रयोग हेतु निर्देशित किया गया। जनपद स्तरीय टास्क फोर्स (डी0टी0एफ0) तथा ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स (बी0टी0एफ0) के सभी सदस्यों को माह नवम्बर 2023 में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत निरीक्षण करने हेतु कहा गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में कम छात्र उपस्थिति पाये जाने पर सादात, बिरनो, रेवतीपुर तथा जमानिया के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए छात्र उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये गये। नैट-1 परीक्षा-2023 के परिणाम (कक्षा 01 से 03) में शिक्षा क्षेत्र सदर, नगर क्षेत्र बहादुरगंज व नगर क्षेत्र गाजीपुर तथा (कक्षा 04 से 08) में नगर क्षेत्र मुहम्मदाबाद तथा जखनिया के बेहतर प्रदर्शन प्रसन्नता व्यक्त कीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा जिला समन्वयक व एस0आर0जी0 उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text