Home » आलू के रेट में भारी गिरावट से गाजीपुर के किसान भुखमरी के कगार पर
Responsive Ad Your Ad Alt Text

आलू के रेट में भारी गिरावट से गाजीपुर के किसान भुखमरी के कगार पर

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। पूर्वांचल में गाजीपुर आलू के पैदावार के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन आलू का दाम अचानक घट जाने से किसान भुखमरी के कगार पर आ गया है। किसान अपने आलू की लागत से आधे मूल्‍य पर खरीदार का इंतेजार कर रहे हैं लेकिन कोई खरीदार नही मिलने से वह अपना आलू कोल्‍ड स्‍टोरेज में छोड़ रहे हैं जिससे कोल्‍ड स्‍टोरेज मालिक बेहाल हो गये हैं। वर्तमान में 36 कोल्‍ड स्‍टोरेज जिले में चल रहे हैं। आलू उत्‍पादन के समय 800 रुपया प्रति कुंतल खेत में बिक रहा था, अधिक के लालच में किसान आलू न बेच कर कोल्‍ड स्‍टोरेज में रख दिया था। आज कोल्‍ड स्‍टोरेज में कुल लागत किराया और बोरे को लेकर 1160 रुपये प्रति कुंतल हो रहा है। वर्तमान समय में कोल्‍ड स्‍टोरेज में आज आलू 500 से 600 रुपये कुंतल किसान बेच रहे हैं लेकिन कोई खरीदार नही मिल रहा है। इस संदर्भ में कोल्‍ड स्‍टोरेज एसोसिएशन के संरक्षक राजन सिंह ने बताया कि आलू का दाम बहुत कम हो गया है जिससे किसानों में आलू बुआई के प्रति जागरुकता कम हो गयी है, लोग कोल्‍ड स्‍टोरेजों में आलू निकालने नही आ रहे हैं। आलू किसान अविनाश प्रधान सुल्‍तानपुर ने बताया कि आलू का रेट बहुत कम हो गया है जिसकी वजह से किसान चौतरफा मुसीबत में है। एक तरफ उसकी पूंजी डूब गयी है दूसरी तरफ उसे फिर से लागत लगाकर आलू की खेती करनी पड़ेगी। बिरनो ब्‍लाक के रानीपुर रामगढ़ के किसान किशोर कुशवाहा ने बताया कि आलू का किसान बहुत मुसीबत में है एक तरफ पूंजी समाप्‍त हो गयी दूसरी तरफ आगे की खेती करनी है, हम लोग कर्ज में दब गये हैं, सोचे थे कि आलू बेचकर मुनाफा होगा तो घर का काम आगे बढ़ायेंगे। सदर ब्‍लाक के फतेउल्‍लाहपुर के किसान शिवजनम कुशवाहा ने बताया कि आलू की कीमत घटने से बड़ा नुकसान हुआ है। जो पहले पूंजी थी वह खत्‍म हो गयी अब आगे कैसे खेती होगी यहीं चिंता का विषय है। हमारी सरकार से मांग है कि आलू किसानों की मदद करें।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text