Home » सनबीम स्कूल महाराजगंज को को-एड के तहत एजूकेशनवल्र्ड स्कूल रैंकिंग2023-24 में मिला प्रथम स्थान
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सनबीम स्कूल महाराजगंज को को-एड के तहत एजूकेशनवल्र्ड स्कूल रैंकिंग2023-24 में मिला प्रथम स्थान

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर के निदेशक प्रवीण सिंह को दिल्ली मे आयोजित एजूकेशनवल्र्ड स्कूल रैंकिंग 2023-24 में नंबर वन को-एड डे स्कूल अवार्ड से नवाजा गया। यह हमारे लिए अत्यन्त गौरव व हर्ष की बात है कि हमारा विद्यालय दिन प्रतिदिन शिक्षा ही नही अपितु कौशल विकास के क्षेत्र में उचाईयों के एक नये आयाम को छू रहा है। अतः यह कहना गलत नही होगा कि बहुत कम समय मे ही सनबीम विद्यालय ने अपने कठोर परिश्रम एवं लगन से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अपने अनोखे प्रयासों से शिक्षा जगत मे अपने नाम को विशिष्टता के शिखर पर पहुचा दिया है। सनबीम स्कूल में बच्चों के शैक्षणिक, बौद्धिक, मानसिक तथा शारीरिक विकास पर विशेष जोर दिया जाता है। यही कारण है कि सनबीम गाजीपुर जिले का नम्बर वन विद्यालय के रूप में जाना जाता है। 2023-24 में भारत के शीर्ष स्कूलों में स्थान पाना एक बड़ी उपलब्धि है। विद्यालय के चेयरमैन के0 पी0 सिंह , डिप्यूटी डायरेक्टर शोभा सिंह , स्मिता सिंह ने इस मौके पर कहा कि आज सनबीम स्कूल विभिन्न शहरों में अपना प्रथम स्थान बनाते हुए गाजीपुर का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बन चुका है। और पूरे देश में अपना स्थान बना रहा है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी ने निदेशक प्रवीण सिंह को इस अवार्ड प्राप्ति पर बधाई देते हुए शुभकामनायें प्रदान की। डायरेक्टर नवीन सिंह ने कहा कि देश भर में स्कूली शिक्षा में 18000 से अधिक जानकार हितधारकों के साथ फील्ड साक्षात्कार के आधार पर दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे गहन स्कूल रेटिंग और रैंकिंग सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त करना अत्यन्त ही गौरव की बात है

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text