Home » गाजीपुर: पूर्व प्राचार्य डा. शिवशंकर सिंह यादव को 12 अक्टूबर को दी जाएगी भावभीनी श्रद्धांजलि
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गाजीपुर: पूर्व प्राचार्य डा. शिवशंकर सिंह यादव को 12 अक्टूबर को दी जाएगी भावभीनी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। जीवन और मृत्यु प्रकृति का नियम है, परन्तु जीवन से ही व्यक्ति की सारी संभावनाएं जुड़ी हुई हैं, जिससे जीवन निरंतर गतिशील होता है। मृत्यु उस गतिशीलता को स्थायित्व प्रदान करती है लेकिन व्यक्ति की ख्याति फैलती रहती है और उसका व्यक्तित्व लोगों के लिए अनुकरणीय होता है। ऐसे ही व्यक्तित्व के धनी थे पूर्व प्राचार्य डॉ. शिवशंकर सिंह यादव जी। डॉ. सर्वेश कुमार यादव (राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय) के पूज्य पिता श्री शिवशंकर सिंह यादव जी (पूर्व प्राचार्य) का आकस्मिक निधन 30/09/2023 दिन शनिवार को हो गया। वे 73 वर्ष के थे। डॉ. शिवशंकर सिंह यादव एक ख्यातिलब्ध विद्वान्, शिक्षाविद तथा संस्कृत भाषा के जानकार थे। उनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हैं तथा उनके लेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे हैं। उनकी विद्वाता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे जीवन के अंतिम क्षणों तक अपनी अध्ययनशीलता को क़ायम रखे हुए थे तथा अपनी स्मृति के प्रति सजग रहें। उनका व्यवहार, व्यक्तित्व कुशलता और मिलनसार व्यक्तित्व लोगों में लोकप्रियता का कारण रहा। लेकिन होनी को कौन टाल सकता है प्रकृति के नियम के आगे सभी नतमस्तक है। उनका निधन विद्वता व व्यक्तित्व की अपूरणीय क्षति है। उनकी याद में उनके प्रियजनों ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन दिनांक 12/10/2023 दिन गुरुवार को उनके पैतृक आवास मार्कण्डेय भवन हुसेनपुर मधुकर भीमापार, गाजीपुर पर आयोजित किया है। उनके चाहने वाले आप सभी महानुभाव से विनम्र निवेदन है कि उक्त तिथि पर उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करें।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text