Home » पत्रकार के ऊपर लगा मुकदमा वापस नहीं हुआ तो हम सभी धरना के लिए बाध्य होंगे-…… हरिनारायण यादव
Responsive Ad Your Ad Alt Text

पत्रकार के ऊपर लगा मुकदमा वापस नहीं हुआ तो हम सभी धरना के लिए बाध्य होंगे-…… हरिनारायण यादव

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। पत्रकार सुरेश चंद्र पांडेय के ऊपर दर्ज एफआईआर का मामला तूल पकड़ लिया है।
हालांकि पूरे मामले की जांच एसपी ओमवीर सिंह ने एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार को सौंपा है। लेकिन अब देखना यह होगा कि पत्रकार को न्याय मिल पाता है कि नहीं।
दरअसल बीते दिनों भुड़कुडा़ कोतवाली क्षेत्र में मस्तीपुर गांव निवासी दैनिक शुभ भास्कर दैनिक अखबार व नेशनल खबर 9 के पत्रकार सुरेश चंद्र पांडेय के ऊपर एफआईआर दर्ज हुआ है। सुरेश का आरोप है कि मुझे साजिश के तहत फर्जी मुकदमा कराकर फंसा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेरा गुनाह सिर्फ इतना था कि मैं खबर कवरेज किया और बदले में मिला मार,गाली और दर्ज करा दिया गया फर्जी एफआईआर।
वहीं पत्रकार के ऊपर दर्ज एफआईआर को लेकर महा ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हरिनारायण यादव ने कहा कि पत्रकार सुरेश चंद्र पांडेय के साथ बहुत ग़लत हुआ है इसकी हम कड़ी निन्दा करते हुए डीएम आर्यका अखौरी से मांग करते हैं कि तत्काल मुकदमा वापस नहीं हुआ तो हम सभी धरना के लिए बाध्य होंगे। वहीं एक सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भुड़कुडा़ कोतवाल को मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेकर मुकदमा खारिज करना चाहिए।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text