Home » तीसरी पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, दी गई श्रद्धांजलि
Responsive Ad Your Ad Alt Text

तीसरी पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, दी गई श्रद्धांजलि

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। आज रामविलास पासवान को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया इस अवसर सभी लोगों नें उनके जीवन कॉल से लेकर मृत्यु तक का जो साथ रहा उसको पुनः स्मरण किये जहाँ कुच्छ लोगों ने यह भी कहा कि रामविलास पासवान भारतीय राजनीति के प्रमुख नेताओं में से एक और समाज में एक अलग दिखने वाले मिलनसार व्यक्ति थे जो लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार में केन्द्रीय मंत्री भी रहे जो सोलहवीं लोकसभा में बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे और 9 बार लोकसभा सांसद तथा 2 बार राज्यसभा सांसद रह चुके थे जिनका नई दिल्ली में आज ही के दिन 8 अक्टूबर 2020 को निधन हो गया जिनके पुत्र युवा बिहारी चिराग पासवान ने इनका अन्तिम संस्कार किया जिन्हें आज याद कर सबकी आँखे नम हो गई।
आपको बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने निर्णय लिया है कि बिहार के 40 जिले में स्वर्गीय रामविलास पासवान की प्रतिमा स्थापित की जाएगी जिसके लिए उन्होंने बिहार सरकार को हर जिले में जमीन मुहैया करवाने की मांग भी की है. पार्टी के नेताओं का कहना है कि रामविलास की ये प्रतिमा मात्र एक प्रतीक नहीं है, बल्कि अपने आप में समूचा इतिहास है. इसके माध्यम से वर्तमान पीढ़ी और भविष्य की पीढ़ी, उनके त्याग, आदर्शों और मूल्यों को समझेगी और प्रेरणा लेंगी। आज 8 अक्टूबर 2023 को तीसरी पुण्यतिथि पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, की श्रद्धांजलि दी गई जिस कार्यक्रम में आज प्रदेश प्रधान महासचिव रवि पासवान, जिलाध्यक्ष अनुप प्रसाद, प्रदेश सचिव प्रदीप पासवान, वरिष्ठ सलाहकार मनिष पासवान, कार्यकारणी सदस्य अजय पासवान के अलावा पार्टी के अन्य सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text