Home » मंत्री ने 02 करोड़ 85 लाख की लागत से पानी की टंकी का फीता काटकर किया शुभारम्भ एवं दस कार्याे का लोकार्पण
Responsive Ad Your Ad Alt Text

मंत्री ने 02 करोड़ 85 लाख की लागत से पानी की टंकी का फीता काटकर किया शुभारम्भ एवं दस कार्याे का लोकार्पण

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर –  आज जनपद  प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता में  ग्राम पंचायत डहराकलां विकास खण्ड सैदपुर मे आज जन चौपाल का आयोजन किया गया । इस दौरान मंत्री ने करोड़ो रूपये की लागत से शासन की निर्मित विभिन्न योजनाओ का शुभारम्भ एवं लोकार्पण  किया, तथा चौपाल के माध्यम से  संवाद स्थापित ग्रामवासियों को समस्याओ को सुना। जन चौपाल कार्यक्रम मे जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियो का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। प्राथमिक विद्यालय की छात्राओ द्वारा स्वागतगीत एवं नाटक के माध्यम से  सबका मन मोह लिया, मंत्री ने प्रशन्नता जाहिर करते हुए बच्चियो को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया ।
जन चौपाल कार्यक्रम में राज्यमंत्री (स्व0 प्रभार) स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क उ0 प्र0 प्रदेश शासन रवीन्द्र जायसवाल ने दिन गुरूवार को ग्राम पंचायत डहराकलां पहुचकर लगभग 04 करोड़ 89 लाख से निर्मित परियोजनाओ का शुभारम्भ/लोकापर्ण किया एंव ग्रामीणो से चौपाल के माध्यम  से संवाद स्थापित कर उन्हे प्राप्त हो रही  शासन की योजना की जानकारी ली। मंत्री ने अधिकारियों को शासन की समस्त लाभपरक योजनाओ को धरातल पर उताकर पात्रो को लाभ देने का निर्देश दिया। उन्होने बारी-बारी  ग्रामीणो  से उनकी समस्याओ को सुना और  सम्बन्धित अधिकारी को उनके समस्याओ के निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जो  पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, वृद्धा पेशन, मुख्यमंत्री/प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना एवं शासन की अन्य योजना से वंचित है उसका आवेदन कराते हुए उसे लाभ दिया जाये। उन्होने कहा कि अगले सप्ताह फिर से चौपाल का आयोजन कर इसकी समीक्षा की जायेगी जिसमे कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओ से वंचित न रहने पाये। उन्होने कहा आज इस चौपाल का मतलब है कि आप लोगो से आमने सामने बात हो सके,  और जान सकुॅ कि धरातल पर आखिर क्या चल रहा है।  इस सम्बन्ध जो रिपोर्ट दिल्ली व लखनऊ भेजी जा रही वह कितना सही है इसी उद्देश्य से आपके सम्मुख उपस्थित हुआ हूॅ। आप लोगो को जो भी शिकायते है उसे आप लोग बेहिचक मुझसे कह सकते है। यदि शासन की किसी भी योजनाओ मे पात्रो से  किसी भी कार्मिक, प्रधान, सचिव या अधिकारी  द्वारा पैसा मागने की कोशिश की जा रही है तो उसे मुझे अवश्य अवगत कराये, उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि गॉव में पानी की समस्या थी और एक मात्र साधन कूऑ था जिससे गॉव की महिलाओ को भोजन बनाने में काफी दिक्कते होती थी लेकिन आज इस पानी की टंकी के शुभारम्भ होने  से गॉव के सैकड़ो परिवार तक पाईप लाईन के माध्यम से घर-घर पानी पहुचाने का काम किया गया है। उन्होने कहा कि पानी को टेªस करने के लिए इसी गॉव के 05 महिलाओ को प्रशिक्षित भी किया गया जो बराबर इसकी जॉच करती रहेगी। यदि पानी मे किसी प्रकार की समस्या आती है तो  वो तत्काल रिपोर्ट कर सम्बन्धित अधिकारी को  अवगत करायेगी।
चौपाल के दौरान मंत्री 02 करोड़ 85 लाख की लागत से पानी की टंकी का फीता काटकर शुभारम्भ  एवं 02 करोड़ 04 लाख की लागत से कुल दस कार्याे का लोकार्पण भी किया।  जिसमें हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर विक्रमपुर, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन निर्माण भुंवरपुर एवं फुलवरियां खुर्द, राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी/आयुष हेल्थ वेलनेस सेन्टर विक्रमपुर, ग्राम पंचायत मंझारिया मे सकल नारायण के घर से सूर्य नाथ यादव के घर तक ढक्कनदार नाली निर्माण कार्य, ग्राम पं0 शिवसिंहचक मे देवसरन के घर से रामकरन चौहान के घर तक इण्टर लांकिग कार्य, विकास खण्ड देवकली के अन्तर्गत साधन सहकारी समिति देवचन्दपुर का मरम्मत व नवीनीकरण कार्य, ग्रामपंचायत एकावसपट्टी में लालजी बिन्द के घर से पिन्टू यादव के खेत तक इण्टर लॉकिंग कार्य, पंचायत भवन ग्राम पं0 रमरेपुर एवं पंचायत भवन ग्राम पं0 औड़िहार मे कराये गये कार्याे का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के अन्त मे मंत्री पात्रो व्यक्तियो मे आयुष्मान कार्ड एवं किसानो मे तोरिया बीज के मिनी किट का वितरण का लाभान्वित उन्हे किया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष सैदपुर सुशीला सोनकर, नगर पालिका अध्यक्षत जमानिया,   जिलाध्यक्ष भाजपा सूनील सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उप जिलाधिकारी सैदपुर, जिला विकास अधिकारी , परिेयोजना निदेशक , समस्त जिलास्तरीय अधिकारीगण, पार्टीपदाधिकारी, भारी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे।  
उसके उपरान्त मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने भुतहियाटाड़ चौराहे (सैनिक चौराहे के नाम) से जाना जाता है उस चौराहे का मा0 मंत्री जी ने उद्घाटन किया।  

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text