Home » एल जी मनोज सिन्हा ने सिद्धार्थ राय को किया जम्मू कश्मीर में सम्मानित
Responsive Ad Your Ad Alt Text

एल जी मनोज सिन्हा ने सिद्धार्थ राय को किया जम्मू कश्मीर में सम्मानित

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाज़ीपुर। युवा समाजसेवी और भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित सिद्धार्थ राय ने एक बार फिर गाज़ीपुर ज़िले का नाम रोशन किया है । इस बार सिद्धार्थ राय को जम्मू एवं कश्मीर सरकार द्वारा राज्य अतिथि का दर्जा देते हुए श्रीनगर आमंत्रित किया गया। उन्हें जम्मू एवं कश्मीर सरकार के महामहिम उप राज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर श्रीनगर में उपस्थित सैकड़ों लोगों के मध्य सम्मानित किया गया । यह पुरस्कार जम्मू एवं कश्मीर सरकार की तरफ़ से दिया गया । सिद्धार्थ राय को यह पुरस्कार उनके द्वारा किए जा रहे तमाम सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया है । सिद्धार्थ राय को पहले भी भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार , उत्तर प्रदेश की राज्यपाल , केरल के राज्यपाल व अनेकों संथाओं द्वारा पुरस्कार पहले भी प्राप्त हो चुके हैं । अपनी श्रीनगर की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सिद्धार्थ अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए और लोगों का उत्साहवर्धन किया ।

सिद्धार्थ राय ने बताया कि कश्मीर का बदलता हुआ स्वरूप बहुत खूबसूरत है,इस बदलाव से यहाँ के रहने वाले लोग भी बहुत खुश हैं। और सभी लोग एक साथ अपने प्रदेश को विकास की तरफ़ कदम से कदम मिला कर बढ़ाने में यहाँ की सरकार के साथ लगे हुए हैं , सभी एकजुट हैं । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता , राजीव भटनागर , अरुण कुमार , पद्मश्री से सम्मानित एस.पी. वर्मा , यश भारती से सम्मानित रमेश भैया व देश के अलग – अलग प्रदेशों से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text