Home » स्व. अर्जुन राय की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष
Responsive Ad Your Ad Alt Text

स्व. अर्जुन राय की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। सैदपुर तहसील अन्तर्गत पिपनार गांव में समाजवादी आंदोलन के मजबूत सिपाही रहे स्व. अर्जुन राय की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने आए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का आगमन गाजीपुर में हुआ। वह पुर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते लखनऊ से चलकर हैदरगंज उतरकर मरदह,विरनो, महाराज गंज, नन्दगंज, देवकली, सैदपुर होते हुए पिपनार पहुंचे। पूरे रास्ते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को रोककर भव्य स्वागत किया। उन्होंने श्रृद्धांजलि सभा में स्व.अर्जुन राय को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अर्जुन राय समाजवादी आंदोलन के मजबूत सिपाही थे । वह आजीवन अपने खून और पसीने से समाजवादी आंदोलन को सींचते रहे। वह संघर्षों की कोख से पैदा थे।वह पार्टी के समर्पित एवं कर्मठ तथा संघर्षशील तथा समाजवादी आंदोलन के प्रणेता थे।वह समाजवादी विचारों एवं सिद्धान्तों से हमेशा लैस रहे। लाख परेशानियों के बावजूद उन्होंने कभी भी अपने वसूलों और सिद्धान्तों से समझौता नहीं किया। वह आजीवन समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करते रहे।समाजवादी पार्टी उनके योगदान को कभी‌ नही है भूलेगी।इस श्रृद्धांजलि सभा में उन्होंने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं साम्प्रदायिक सोच की चर्चा करते हुए सभी को भाजपा द्वारा किए जा रहे षड्यंत्रों से सचेत रहने की हिदायत देते हुए कहा कि भाजपा का चरित्र सत्ता का दुरपयोग करने का है। लोगों में भ्रम पैदा करने में उसे महारत हासिल है। हमें एकजुटता के साथ भाजपाई साजिशों का मुकाबला करने के लिए सतर्क एवं तैयार रहने की जरूरत है। उन्होंने घोसी में हो रहे उपचुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा अपनी जीत के लिए सरकारी मशीनरी का खुलेआम दुरूपयोग कर रही है इसके बावजूद घोसी में इंडिया का परचम फहरेगा। उन्होंने कहा कि घोसी चुनाव का परिणाम देश की राजनीति की दिशा तय करेगा और 2024 में सत्ता परिवर्तन का कारण बनेगा ।उन्होंने कहा कि लोकसभा2024का चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए चुनौती है। यह चुनाव देश के संविधान, लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और इस देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को बचाने का है । उन्होंने कहा कि आज मंहगाई चरम पर है। देश की गरीब जनता भूखे पेट सोने को विवश हैं।सिलेंडर के दाम 200 रूपया कम करने पर उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सिलेंडर का दाम 1200रूपया करके माता बहनों को मंहगाई की आग में झोंकने वाले मोदी जी महिलाओं के हक और सम्मान के प्रति पूरी तरह से संवेदनहीन बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी और महिला पहलवानों के यौन शौषण के सवाल पर मोदी की जुवान पूरी तरह से बंद है। उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं की इज्जत के साथ खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है और मोदीजी महिलाओं के सवालों पर मौन धारण किये हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में न्याय के प्रहरी और कानून के रखवाले अधिवक्ता पुलिस की लाठी से पीटे जा रहे हैं लेकिन देश और प्रदेश की गुंगी बहरी भाजपा सरकार मौन धारण किये हुए हैं । उन्होंने कहा कि मोदीजी की जुवान केवल अपनी स्वयं की तारीफ के लिए तथा अडानी और अंबानी के हित की रक्षा के लिए खुलती हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जानबूझकर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रही है।वह दलितों , पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को संवैधानिक व्यवस्था से बाहर कर रही है। उन्होंने भाजपा सरकार से जातिगत जनगणना कराने की मांग दोहराते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार दलितों पिछड़ों की‌लड़ाई लड़ते हुए केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना कराने के लिए संघर्ष कर रही है। लेकिन भाजपा सरकार दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों,शोषितों और वंचितों को उनका हक नहीं देना चाहती है इसलिए वह जातिगत जनगणना न कराने का हठ पाल रक्खीं है।उन्होंने कहा कि गांव और किसानों की हालत बदतर होती जा रही है। इस अवसर पर पूर्व विधायक स्व.दीनानाथ पांडे के छोटे भाई कैलाशपति पांडे ने बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने लाल‌ टोपी पहनाकर और समाजवादी झंडा देकर सदस्यता ग्रहण करायी। इस श्रृद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से विधायक डॉ वीरेंद्र यादव,शोएब अंसारी उर्फ मन्नू अंसारी, अंकित भारती, राजेश कुशवाहा,सुदर्शन यादव,रामधारी यादव,एस के राय, आमिर अली, अरुण कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार बिंद, नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, डॉ समीर सिंह, रविन्द्र प्रताप यादव,सिकंदर कन्नौजिया, रामाशीष यादव,शिवशंकर यादव,चन्द्रिका यादव,आत्मा यादव राहुल यादव,रईस अंसारी,हीरा यादव, रामवचन यादव, रमेश पांडेय,तहसीन अहमद, सदानंद यादव,गोवर्धन यादव, अनिल यादव, राजेन्द्र यादव, खेदन यादव,कमलेश यादव, अवधेश यादव उर्फ राजू यादव, मार्कंडेय यादव,सुशील जायसवाल,सुरेन्द्र जायसवाल, सुनील यादव, कमलेश यादव, भानु यादव,शशि सोनकर,कैलाश यादव, नरसिंह यादव, कैलाश यादव, जयराम यादव,आदि उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपाल यादव और संचालन रमेश यादव और गोपाल यादव ने संयुक्त रूप से किया।इस कार्यक्रम के संयोजक आजाद राय ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं अंगम् वस्त्रम् प्रदान कर सम्मानित करते हुए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।श्रद्धांजलि सभा से वापस घोसी जाते वक्त उन्होंने सादात में पार्टी के राज्य कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य विजय बहादुर यादव के माता के निधनोपरान्त उनके आवास पर जाकर उनकी माता के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text