Home » पशु प्रेमी ने सरकार से मांग करी पशु क्रूरता अधिनियम संशोधन की
Responsive Ad Your Ad Alt Text

पशु प्रेमी ने सरकार से मांग करी पशु क्रूरता अधिनियम संशोधन की

मुस्कान / जया अग्रवाल जैन की रिपोर्ट

ग्वालियर फूलबाग चौराहे पर डॉग्स एंड एनिमल सोसायटी के सदस्य पशु क्रूरता अधिनियम संशोधन के विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे हैं यहां संस्था कई वर्षों से पशुओं की सुरक्षा के लिए कार्य कर रही है अनगिनत पशुओं को रेस्क्यू कर चुके हैं। संस्था अध्यक्ष गौरव आहूजा ने बताया की संस्था ने 10 अगस्त को भूख हड़ताल करने का संकल्प लिया है। संस्था 1960 में बने पशु क्रूरता अधिनियम में संशोधन के लिए यहां हड़ताल कर रही है क्योंकि आज के समय पशुओं पर क्रूरता करने वाले व्यक्तियों को पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत केवल ₹50 का जुर्माना शुल्क देना होता है इससे पशुओं पर क्रूरता का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा भारत तिब्बत सहयोग मंच की प्रांत अध्यक्ष मोनिका जैन एडवोकेट ने कहा जब यह अधिनियम बना था तब ₹50 का बहुत महत्व था क्योंकि तब सोना ₹100 तोला था पर अब ₹50 का कोई महत्व नहीं रह गया है इसलिए सरकार को इस अधिनियम में संशोधन करके 50000 रू से ऊपर की रकम का जुर्माना रखना चाहिए जिससे पशुओं की रक्षा में एक बड़ा कदम उठ सके।हड़ताल में मुख्य रूप से संस्था उपाध्यक्ष रजनी राजावत, कोषाध्यक्ष शिल्पा भोंसले, गरिमा, निशा, स्पर्श, आशा, आकाश, शिव, राज, सागर, महेंद्र, अंश, तान्या, शिल्पी, साकेत, पुष्पा, लखन, सीमा, अर्चना एवं अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text