Home » जिलाधिकारी द्वारा आगामी 15 अगस्त की तैयारी को लेकर हुई बैठक
Responsive Ad Your Ad Alt Text

जिलाधिकारी द्वारा आगामी 15 अगस्त की तैयारी को लेकर हुई बैठक

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अखोरी अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस( 15अगस्त) की तैयारियां को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक हुई! बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपना देश भारत का शान,,”हर घर तिरंगा, घर -घर तिरंगा,, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घर और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झंडा फहराना है!पुरे नगर, और गांवों में, सार्वजनिक जगहों पर, हर घर पर झन्डा फहराना है! तो सरकारी आफिसो पर भी देश का आन , बान और शान तिरंगा को फहराना जरूरी है; हमने कहां कि गांवों और शहरों में लोगो को जागरूक करने के लिए, प्रचार प्रसार किया जाए, हम लोग भी राष्ट्रीय ध्वज का महत्व बताते हुए, नगर और गांवों में ज्यादा से ज्यादा जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज लगवाने का काम करेंगे! बैठक में जिले के प्रमुख अधिकारी में मुख्य बिकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, समाज कल्याण , श्रम विभाग, जिला उद्योग अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी, नगर पालिका सदर के EO,नगर पालिका मोहम्मदाबाद केEO, बहादुरगंज के EO,दिलदारनगर EO,, SP shahab भी उपस्थित रहे !

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text