गिरिश नारायन शर्मा का रिपोर्ट
जनपद गोरखपुर पीड़ित दिव्यांशु राय पुत्र अखिलेश राय निवासी धनहा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर द्वारा सूचना दिया गया कि उनका एक कीमती बैग जिसमें करीब ₹200000 की मशीन रखी है वह गायब हो गई है इस सूचना पर चौकी प्रभारी नखास उ0नि0 अभय पांडे, उ0नि0 सुमित सिंह, का0 राकेश कुशवाहा व का0 मिथिलेश यादव द्वारा अथक परिश्रम कर त्रिनेत्र कैमरों की मदद से गायब बैग व इसमें रखे सभी सामान को बरामद कर उसके मालिक को सुपुर्द किया गया ।