Home » हत्या के मामले में वांछित हिस्ट्रीशीटर गांजा के साथ गिरफ्तार
Responsive Ad Your Ad Alt Text

हत्या के मामले में वांछित हिस्ट्रीशीटर गांजा के साथ गिरफ्तार

रिपोर्ट
शशिकांत जायसवाल

गाजीपुर,- थाना रेवतीपुर पुलिस द्वारा विगत 21 वर्षों से फरार चल रहा हत्या का वांछित इनामीया ₹5000 हिस्ट्रीशीटर सरल राजभर उर्फ शेषनाथ राजभर पुत्र स्व0 रामाअशीष राजभर 2 किलो 608 ग्राम नाजायज गांजा के साथ किया गया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानिया गाजीपुर के कुशल मार्गदर्शन में वांछित /वारंटी/ लूट /इनामीया अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष रेवतीपुर माय हमराही यान रोकथाम जुर्म जयराम में नगदीलपुर करहिया पुलिया पर व्यस्त थे कि मुखबिर की सूचना पर थाना दिलदारनगर व सुहवल से पुरस्कार घोषित व वांछित अपराधी सरल राजभर उर्फ शेषनाथ राजभर पुत्र स्व0 रामअशीष राजभर निवासी ग्राम अवकल (त्रिलोकपुर )थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर जो मृतक शिवपूजन सिंह पुत्र रामायन सिंह निवासी ग्राम अवकल (त्रिलोकपुर )थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर की हत्या के संबंध में थाना सुहवल पर मुंo अo संo 127/2000 धारा147/148/149/302/324/506भाo दo विo व मृतक तहसीलदार सिंह पुत्र रामायन सिंह निवासी ग्राम अवकल थाना सुहवल जनपद गाजीपुर की हत्या जिसके संबंध में थाना दिलदारनगर में मुo अo संo 289/2000 धारा 302/201/506/120B भाo दo विo पंजीकृत है जो मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहा था विगत 21- 23 वर्षों से फरार चल रहा था को नगदीलपुर करहिया पुलिया से आज 2 किलो 608 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुoअo संo 02/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text