Home » गोरखपुर में न्यू जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म अभियान: सौरभ कुमार सिंह के नेतृत्व में व्यापारियों को किया जागरूक
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गोरखपुर में न्यू जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म अभियान: सौरभ कुमार सिंह के नेतृत्व में व्यापारियों को किया जागरूक

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ महानगर संयोजक एवं ऑल न्यू जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म अभियान के सह-संयोजक सौरभ कुमार सिंह के संयोजन में बुधवार को गोलघर क्षेत्र में न्यू जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म अभियान चलाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर मंगलेश श्रीवास्तव ने गोलघर स्थित विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर व्यापारियों से संपर्क साधा। इस दौरान उन्होंने अभियान के तहत व्यापारियों को जागरूक करते हुए प्रतिष्ठानों पर स्टिकर लगाए, गुलाब का फूल भेंट किया और पंपलेट भी वितरित किए।महापौर मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि नए जीएसटी रिफॉर्म से भारतीय बाजार में रिकॉर्ड तोड़ उछाल तय है।वस्तुओं के दाम कम होने से आम नागरिकों की क्रय शक्ति बढ़ेगी, जिससे व्यापार में वृद्धि होगी और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि उत्तर प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में प्रथम स्थान पर है।व्यापारी नेता रमेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि सन 1100 ईस्वी में वैश्विक बाजार में भारत 40 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता था जो आजादी के समय घटकर मात्र 2 प्रतिशत रह गई।अब भारत को पुनः उसकी प्राचीन गौरवशाली अर्थव्यवस्था बनाने के लिए व्यापारी समाज पूरी ताकत से जुटा है।इस अवसर पर रणविजय शाही, आदित्य गुप्ता, सिद्धांतों घोष, विकास शर्मा, अभिषेक शाही, गौरी शंकर सरावगी, नारायण चौरसिया, दिलीप जायसवाल, विंध्यवासिनी अग्रहरि, राजीव पांडेय, गौरव गुप्ता, आलोक गुप्ता, नवोदित त्रिपाठी, पंकज गौड़, मनोज श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, अनिल सिंह, बृजेश राय, मनीष ओझा, संजय गुप्ता सहित भारी संख्या में स्थानीय व्यापारी उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text