प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह के द्वारा होगा
स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर खेल के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। शहर के रेलवे क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार सीआईएससीई (CISCE) नेशनल क्रिकेट (गर्ल्स) कॉम्पिटीशन का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें पूरे देश की प्रतिभाशाली महिला क्रिकेटर हिस्सा लेंगी।देशभर से आएंगी टीमें, यूएई भी दिखाएगा प्रतिभा इस प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 कैटेगरी की टीमें अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। टूर्नामेंट में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, नॉर्थ इंडिया, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, और तमिलनाडु जैसे राज्यों की मजबूत टीमें शामिल हो रही हैं।
इस साल इस टूर्नामेंट की सबसे खास बात यह है कि इसमें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की टीम भी अपनी खेल कुशलता दिखाने के लिए गोरखपुर आ रही है। यह न केवल भारतीय टीमों के लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी एक रोमांचक अनुभव होगा।प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह करेंगे। स्टीपिंग स्टोन इंटर कॉलेज के संस्थापक राजीव गुप्ता ने बताया कि मैचों का आयोजन सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था स्टीपिंग स्टोन इंटर कॉलेज,सूरजकुंड में की गई है।लड़कियों के लिए एक बड़ा मंच राजीव गुप्ता ने बताया कि गोरखपुर में क्रिकेट के प्रति पहले से ही काफी उत्साह रहा है। इस तरह के राष्ट्रीय टूर्नामेंट से लड़कियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का एक बड़ा मंच मिलेगा। यह प्रतियोगिता केवल खेल के दायरे तक ही सीमित नहीं है, बल्कि महिला सशक्तिकरण और खेल में उनकी भागीदारी को भी बढ़ावा देगी।
