Home » गाजीपुर : जर्जर तार गिरने से पशु की मौत, एक घायल, ग्रामीणों ने विभाग से मुआवजे की मांग की
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गाजीपुर : जर्जर तार गिरने से पशु की मौत, एक घायल, ग्रामीणों ने विभाग से मुआवजे की मांग की

स्वतंत्र पत्रकार विजन

संवादाता

गाजीपुर।
जनपद के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निजामुद्दीनपुर, पोस्ट दुल्लहपुर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। खेत में चर रहे पशुओं पर 440 वोल्ट का जर्जर तार अचानक टूटकर गिर पड़ा। हादसे में एक पशु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पास ही चर रही एक पाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गई।

मृत पशु के मालिक मिद्दन अहमद, निवासी ग्राम निजामुद्दीनपुर पोस्ट दुल्लहपुर ने बताया कि वे गरीब परिवार से हैं और वही पशु उनकी जमा-पूंजी तथा आय का प्रमुख साधन था। अचानक हुई इस घटना से परिवार गहरे आर्थिक संकट में आ गया है। उन्होंने प्रशासन व बिजली विभाग से आर्थिक मदद और उचित मुआवजे की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। उनका कहना है कि गांव से होकर गुजर रहे तार लंबे समय से जर्जर अवस्था में लटक रहे थे, जिसकी कई बार शिकायत करने के बावजूद विभाग ने मरम्मत नहीं कराई।

घटना की सूचना राजस्व विभाग (लेखपाल) को भी दी गई है ताकि पीड़ित परिवार को राहत दिलाई जा सके। यह मामला पावर हाउस जफरपुर के दुल्लहपुर फीडर के अंतर्गत आता है।

इस संबंध में जब जेई से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फिलहाल मौके से तार को हटा दिया गया है और बिजली आपूर्ति को सुचारु कर दिया गया है। तार के जर्जर होने की शिकायत पर जेई ने कहा कि “ऐसी कोई सूचना हमारे संज्ञान में पहले नहीं आई थी।”

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text