Home » विद्युत विभाग के संभावित हड़ताल को देखते हुए जनपद में बनाया गया कंट्रोल रूम
Responsive Ad Your Ad Alt Text

विद्युत विभाग के संभावित हड़ताल को देखते हुए जनपद में बनाया गया कंट्रोल रूम

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल

गाजीपुर। मुख्य राजस्व अधिकारी, आयुष चौधरी गाजीपुर ने बताया है कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा संभावित हड़ताल के दृष्टिगत जनपद में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से गतिशील रखने हेतु कार्यालय जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण कलेक्ट्रेट के अन्दर डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी आपरेशन सेन्टर में कन्ट्रोल रूम (दूरभाष नं0-05482224041) की स्थापना की गयी है। उक्त कन्ट्रोल रूम में चन्द्रशेखर यादव, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) सैदपुर मो0 नं0-9198035134 एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित अधिकारी की देख-रेख में आवश्यक कार्यवाही को सम्पादित किये जाने हेतु अधिकारियो/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाती है। यह ड्यिूटी 03 सिफ्टो में लागयी गयी है। जिमसें नगीना यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी मो0नं0-9451487561 के साथ विद्युत विभाग द्वारा नामित अधिकारी सहायक अभियन्ता मिटर्स गुलाब प्रसाद कोटार्य मो0नं0-969587293, मेसर्स ग्रिड पॉवर (मैन पॉवर एजेन्सी द्वारा नामित कार्मिक) राजकमल सैनी मो0नं0-8318580110, मेसर्स एक्सप्लोर टेक (बिलिंग एजेन्सी) द्वारा नामित कार्मिक सुपरवाईजर शिवशंकर कश्यप मो0नं0-8896220036, मेसर्स मोंटी कार्लो (वाह्य एजेन्सी द्वारा) नामित कार्मिक समीर मो0नं0-8521616997 की प्रथम पाली में अवधि प्रातः 07 बजे से अपरान्ह् 02 बजे तक रहेगे। द्वितीय पाली में गिरजा शंकर सरोज जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गाजीपुर मो0नं0- 8707326937 के साथ विद्युत विभाग द्वारा नामित अधिकारी सहायक अभियन्ता मिटर्स साधना विद्यार्थी मो0नं0- 7905229811, मेसर्स ग्रिड पॉवर (मैन पॉवर एजेन्सी द्वारा नामित कार्मिक) कमर अब्बास मो0नं0- 7499442742, मेसर्स एक्सप्लोर टेक (बिलिंग एजेन्सी) द्वारा नामित कार्मिक सुपरवाईजर जवाहर कुमार पटवा मो0नं0- 8840035318, मेसर्स मोंटी कार्लो (वाह्य एजेन्सी द्वारा) नामित गौरव ओझा मो0नं0- 9674266757 की अवधि अपरान्ह् 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगे। तथा तृतीय पाली में सचिदानन्द तिवारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो0नं0- 8130272156 के साथ विद्युत विभाग द्वारा नामित अधिकारी सहायक अभियन्ता मिटर्स धीरेश कुमार मो0नं0- 9450496367, मेसर्स ग्रिड पॉवर (मैन पॉवर एजेन्सी द्वारा नामित कार्मिक) अमित कुमार मो0नं0- 8382895059, मेसर्स एक्सप्लोर टेक (बिलिंग एजेन्सी) द्वारा नामित कार्मिक सुपरवाईजर दुर्गा यादव मो0नं0-8896888115, मेसर्स मोंटी कार्लो (वाह्य एजेन्सी द्वारा) नामित कार्मिक सतीश सिंह मो0नं0-8878445514, की अवधि रात्रि 10 बजे से प्रातः 07 बजे तक रहेगे। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो/कर्मचारीगण को निर्देशित किया है कि संभावित हड़ताल के समय पुलिस एवं प्रशासन द्वारा समय-समय पर निर्गत किए जाने वाले दिशा-निर्देशों का कठोरता से अनुपालन करेंगे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text